पौड़ी: जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं. ये सच्चाई किसी से छिपी नहीं है. नकोट गांव जाने वाले सड़क भी वर्तमान में जर्जर हालत में पहुंच चुकी है. डामर उखड़ चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार ने इस सड़क की सुध नहीं ली है.
पौड़ी के नकोट गांव निवासी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली सड़क पिछले काफी समय से खस्ताहाल में है. सड़क से कहीं डामर उखड़ चुका है तो कहीं सड़क अभी भी कच्ची ही पड़ी हुई है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल का कहना है कि वह स्वयं अनिल बलूनी के गांव नकोट गए थे, जहां पर सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दवा खरीद घोटाले और फर्जी गूल निर्माण में होगी कार्रवाई, CM ने दिए निर्देश
प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल कहा कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी केंद्र में रह कर रेल को लाने की बड़ी-बड़ी बातें तो कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर वह अपने गांव में एक प्रतिशत भी विकास नहीं कर पाए हैं. उनके गांव की हालत इतनी बुरी है कि यहां की सभी सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. लोगों को इन सड़कों से अपनी जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने को मजबूर हैं, जो कि सांसद अनिल बलूनी के लिए काफी शर्मनाक बात है.