कोटद्वारः नगर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सत्तीचौड़-निंबूचौड़ संपर्क मार्ग गवालगढ़ नाले में बह गया, जिस कारण सत्तीचौड़ वासियों का निंबूचौड़ से संपर्क पूरी तरह टूट गया. मूसलाधार बारिश के कारण गवालगढ़ नाले से लगे कई खेतों का कटाव भी हो गया है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में रोष है.
पढ़ें- गंगोरी पुल पर सोमवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी आवाजाही, जानिए वजह
इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी विनोद रावत ने बताया कि प्रशासन ने बाढ़ सुरक्षा के लिए गवालगढ़ नाले में जून माह में रिवर ट्रेनिंग के तहत सफाई का कार्य किया था, लेकिन पट्टा धारकों के द्वारा मानकों को ताक में रखकर नाले की सफाई करवाई गई, जिसके कारण मूसलाधार बारिश में नाले में आए पानी में सड़क बह गई.
वहीं, इस सड़क के बहने से सत्तीचौड़ निवासियों का निंबूचौड से संपर्क टूट गया. जिस दौरान रिवर ट्रेनिंग का कार्य नाले में चल रहा था तब स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की, लेकिन उपजिलाधिकारी ने स्थानीय निवासियों की एक ना सुनी. उन्होंने बताया कि नाले में आए पानी के कारण हमारे खेत और सड़क बह गई. ऐसे में उन्हें डर सताने लगा कि कहीं नाले में फिर से पानी आया तो उन्हें काफी बड़ी कीमत चुकानी होगी.