ETV Bharat / state

ऋतु खंडूड़ी ने कौड़िया में किया बस अड्डे का उद्घाटन, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर जताई चिंता - ऋतु खंडूड़ी भूषण

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विभिन्न विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की है. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
ऋतु खंडूड़ी ने कौड़िया में किया बस अड्डे का उद्घाटन
author img

By

Published : May 12, 2023, 6:20 PM IST

पौड़ी: कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज कोटद्वार दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने कौड़िया वार्ड 7 में बनाए गए बस अड्डे का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से करीब 3 लाख की लागत से बने चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय (बस स्टैंड) का भी शुभांरभ किया. उन्होंने कहा इसी तर्ज पर कोटद्वार में छह से अधिक और नये बस अड्डे बनाए जाएंगे. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई

हेलमेट न पहनने पर होगी कार्रवाई: विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने कोटद्वार सीओ ट्रैफिक को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. साथ ही पोस्टर, बैनर, स्कूलों में कैंपेन, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने इस तरह के मामलों में नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

नशाखोरों पर अब होगी कार्रवाई: विधानसभा अध्यक्ष ने नशाखोरी पर बोलते हुए कहा युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में नहीं आने दिया जा सकता है, इसलिए नशा तस्करों पर लगाम लगाना जरूरी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.

नए रूप में दिखेगी कण्वनगरी: ऋतु खंडूडी ने नगर निगम कोटद्वार को नए कलेवर में प्रस्तुत करने की योजना तैयार की है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना बनाने का आदेश दिया है. योजना में कोटद्वार क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण और नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाना शामिल है.
कौड़िया वार्ड -7 का हुआ उद्घाटन: विधानसभा अध्यक्ष ने कौड़िया वार्ड -7 में बनाए गए बस अड्डे का विधिवत उद्घाटन भी किया. इसी बीच उन्होंने विधायक निधि से करीब 3 लाख की लागत से बने चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय (बस स्टैंड) का रिबन काटकर उसे यात्रियों को समर्पित किया. उन्होंने कहा की इसी तर्ज पर कोटद्वार में छह से अधिक और नये बस अड्डे बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के पौराणिक मार्ग पर 13 मई से गंगा पथ यात्रा, ऋषिकेश से शुरू होकर देवप्रयाग में होगी संपन्न

पौड़ी: कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज कोटद्वार दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने कौड़िया वार्ड 7 में बनाए गए बस अड्डे का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने विधायक निधि से करीब 3 लाख की लागत से बने चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय (बस स्टैंड) का भी शुभांरभ किया. उन्होंने कहा इसी तर्ज पर कोटद्वार में छह से अधिक और नये बस अड्डे बनाए जाएंगे. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार में हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई

हेलमेट न पहनने पर होगी कार्रवाई: विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी ने कोटद्वार सीओ ट्रैफिक को हेलमेट पहनने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. साथ ही पोस्टर, बैनर, स्कूलों में कैंपेन, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये. उन्होंने इस तरह के मामलों में नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही.

नशाखोरों पर अब होगी कार्रवाई: विधानसभा अध्यक्ष ने नशाखोरी पर बोलते हुए कहा युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में नहीं आने दिया जा सकता है, इसलिए नशा तस्करों पर लगाम लगाना जरूरी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए.

नए रूप में दिखेगी कण्वनगरी: ऋतु खंडूडी ने नगर निगम कोटद्वार को नए कलेवर में प्रस्तुत करने की योजना तैयार की है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को तत्काल कार्य योजना बनाने का आदेश दिया है. योजना में कोटद्वार क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण और नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाना शामिल है.
कौड़िया वार्ड -7 का हुआ उद्घाटन: विधानसभा अध्यक्ष ने कौड़िया वार्ड -7 में बनाए गए बस अड्डे का विधिवत उद्घाटन भी किया. इसी बीच उन्होंने विधायक निधि से करीब 3 लाख की लागत से बने चक्रवर्ती सम्राट भरत प्रतीक्षालय (बस स्टैंड) का रिबन काटकर उसे यात्रियों को समर्पित किया. उन्होंने कहा की इसी तर्ज पर कोटद्वार में छह से अधिक और नये बस अड्डे बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के पौराणिक मार्ग पर 13 मई से गंगा पथ यात्रा, ऋषिकेश से शुरू होकर देवप्रयाग में होगी संपन्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.