श्रीनगर: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से पिछले 8 घंटे से ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग बंद है. लोक निर्माण विभाग पिछले 8 घंटे से मार्ग खोलने में जुटा है.
तोता घाटी में एक बार फिर पहाड़ दरकने लगा है. इस कारण सुबह 10 बजे से मार्ग यातायात के लिए बन्द हो गया है. मार्ग यातायात के लिए पिछले 8 घंटे से नहीं खुल पाया है. मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन पिछले 8 घंटे से जुटी है, लेकिन पहाड़ से पत्थर आने के चलते मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है.
पढ़ें- खौफनाक: चंद सेकंड में ढहा पहाड़, सरयू में समाई ऑल वेदर रोड, देखिए वीडियो
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि PWD की टीम मार्ग खोलने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन सुबह से बारिश होने के कारण पहाड़ से लगातार पत्थर गिरने के चलते मार्ग खुल नहीं पा रहा है.