श्रीनगर: गढ़वाल मंडल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं श्रीनगर ऋषिकेश हाईवे भारी बारिश से मलबा आने के कारण जगह-जगह बाधित हो गया है. मार्ग बाधित होने से रोड के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं.
ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे बारिश से पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण जगह-जगह बाधित हो गया है. जिसके चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है. हाईवे बंद होने से दो जनपद चमोली रुद्रप्रयाग का संपर्क कट गया है. वहीं जनपद पौड़ी और टिहरी जाने वाले वाहन भी मार्ग में फंसे हुए हैं. हाईवे पर तोताघाटी, अटाली गंगा, कौड़ियाला में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा गिर रहा है. जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है.लोक निर्माण विभाग (एचएच खंड) मार्ग खोलने में लगा हुआ है. इस बरसाती सीजन में फिर तोताघाटी, कौड़ियाला सहित अन्य लैंडस्लाइड जोन उभर कर आए हैं.
जो लोगों के साथ साथ ही लोक निर्माण विभाग के लिए सिरदर्द बन गए हैं. आए दिन मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से भेजना शुरू कर दिया है. लेकिन उन इलाकों में भी मार्ग बंद होने की सूचना प्राप्त हो रही है.लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह का कहना है कि नेशनल हाईवे-58 पर तीन जगहों पर मलबा गिर रहा है. मशीनों से जल्द मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही है. जिससे लोग अपने गंतव्य तक जा सके.