श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर जगह जगह बोल्डर आने के चलते बाधित हो गया. जिससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकी, वहीं कई स्थान पर लोग फंसे रहे. कुछ मार्गों को जेसीबी मशीनों के जरिए खोला दिया गया है, लेकिन तोता घाटी में अब भी मार्ग बंद हैं. जिसको खोलने की कोशिश लगातार जारी है.
दरअसल, भारी बारिश के चलते आज ऋषिकेष से श्रीनगर के बीच शिव पूरी, तोता घाटी, फरासु के समीप पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया. जिसके चलते सड़क पर विभिन्न जगहों पर वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, शिव पूरी, फरासु में जेसीबी मशीनों के जरिए मार्ग खोल दिया गया, लेकिन तोता घाटी में मार्ग अब भी बंद है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़े- साप्ताहिक बंदी में छूट मिलने पर मिठाई व्यापारी खुश, जताया CM का आभार
श्रीकोट चौकी इंचार्ज महेश रावत ने बताया कि फरासु के समीप 6 बजे मार्ग बंद हो गया था, जिसे बमुश्किल 4 घंटे बाद खोल जा सका. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि अब सिर्फ तोता घाटी में मार्ग बंद हैं. जिसको खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है और जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा.