ETV Bharat / state

मलबा गिरने से बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग, शाम तक होगा यातायात बहाल

लगातार हो रही बारिश के बाद सड़क पर मलबा आ जाने ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग बाधित हो गया है. फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है, और रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है.

सड़क पर मलबा गिरने से बंद हुआ ऋषिकेष-बदरीनाथ मार्ग
सड़क पर मलबा गिरने से बंद हुआ ऋषिकेष-बदरीनाथ मार्ग
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 9:36 AM IST

श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश आम लोगों की दिनचर्या में खलल डालने लगी है. आज सुबह सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ जाने से कौडियाला के समीप ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग बाधित हो गया. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि देर शाम तक यह मार्ग खोल दिया जाएगा और आवाजाही फिर से बहाल हो सकेगी.

पढ़ें: 6 घंटे बाद खुला NH-58, बोल्डर गिरने से प्रभावित हुआ था यातायात

रूट किया गया डाइवर्ट

बारिश और उसके बाद पड़ने वाली चटक धूप के कारण पहाड़ियां दरक रही हैं. व्यासी और कौडियाला के बीच ऐसा ही हुआ जब एक बड़ी पहाड़ी के चटकने से पहाड़ी का सारा मलबा एनएच 58 पर आ गिरा. इससे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया. फिलहाल इस मार्ग को ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, चंबा, टिहरी मलेथा के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है. वहीं श्रीनगर से जाने वाले वाहन मलेथा टिहरी नरेंद्र नगर मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं.

अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने दी जानकारी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि कौडियाला में मार्ग बंद है. मार्ग खोलने का काम जारी है. फिलहाल मार्ग डाइवर्ट किया गया है. आपको बता दें कि यह मार्ग रविवार को भी मलबा गिरने से बंद हो गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने फिर से शुरू कराया था.

श्रीनगर: पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश आम लोगों की दिनचर्या में खलल डालने लगी है. आज सुबह सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ जाने से कौडियाला के समीप ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग बाधित हो गया. हालांकि लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि देर शाम तक यह मार्ग खोल दिया जाएगा और आवाजाही फिर से बहाल हो सकेगी.

पढ़ें: 6 घंटे बाद खुला NH-58, बोल्डर गिरने से प्रभावित हुआ था यातायात

रूट किया गया डाइवर्ट

बारिश और उसके बाद पड़ने वाली चटक धूप के कारण पहाड़ियां दरक रही हैं. व्यासी और कौडियाला के बीच ऐसा ही हुआ जब एक बड़ी पहाड़ी के चटकने से पहाड़ी का सारा मलबा एनएच 58 पर आ गिरा. इससे ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग अवरुद्ध हो गया. फिलहाल इस मार्ग को ऋषिकेश, नरेंद्र नगर, चंबा, टिहरी मलेथा के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है. वहीं श्रीनगर से जाने वाले वाहन मलेथा टिहरी नरेंद्र नगर मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं.

अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने दी जानकारी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि कौडियाला में मार्ग बंद है. मार्ग खोलने का काम जारी है. फिलहाल मार्ग डाइवर्ट किया गया है. आपको बता दें कि यह मार्ग रविवार को भी मलबा गिरने से बंद हो गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने फिर से शुरू कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.