श्रीनगर: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिरने से कई मार्ग बाधित हो गए हैं. इससे लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश और उसके बाद पड़ने वाले चटख धूप के बाद पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं. ऋषिकेश और श्रीनगर के बीच जगह-जगह मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 पर यातायात बाधित हो गया है. इस कारण मार्ग को प्रशासन ने डाइवर्ट किया हुआ है. बताया जा रहा कि देर रात से शिवमूर्ति के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण उक्त जगह पर मार्ग बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि, मंगलवार रात्रि 9 बजे से ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 बंद है. हालात यह हैं कि बार-बार विभाग द्वारा मार्ग को खोला जा रहा है, लेकिन पहाड़ी से मलबा आने से मार्ग बंद हो जा रहा है. तीन दिनों से बंद इस मार्ग के कारण वाहनों और लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: हल्द्वानी: बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का सितंबर से होगा सुधारीकरण
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शिवमूर्ति के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद है. जिसे खोलने की कोशिश का जा रही है. उन्होंने लोगों को इस मार्ग के छोड़ श्रीनगर-मलेथा-टिहरी-नरेंद्रनगर-ऋषिकेश मार्ग का प्रयोग करने को कहा है.