ETV Bharat / state

लापरवाही बरतने पर गोठली समिति के सचिव निलंबित, दूसरे को अंतिम चेतावनी, इन समितियों की होगी जांच - पाबौ ब्लॉक की समितियां

Buransi Society Secretary Suspend in Pauri पाबौ ब्लॉक के गोठली समिति के सचिव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. जबकि, बुरांसी समिति के सचिव को आखिरी चेतावनी दी गई है. इसके अलावा समितियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. यह कार्रवाई अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे ने की है.

Registrar Cooperative Societies Alok Pandey
निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Nov 7, 2023, 10:53 PM IST

श्रीनगरः निबंधक सहकारी समितियां और अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे दो दिवसीय पौड़ी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पाबौ ब्लॉक के गोठली, बुरांसी, पांग, बिडोली, क्यार्द, पलीगांव, ढीकवाली समितियों का निरीक्षण किया. जहां गोठली और क्यार्द समिति में स्टाफिंग पैटर्न को लेकर गड़बड़ी मिली. जिस पर उन्होंने जिला सहायक निबंधक को जांच के आदेश दिए. इसके अलावा गोठली समिति के सचिव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. जबकि, बुरांसी समिति के सचिव को अंतिम चेतावनी दी गई.

बता दें कि अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे ने चोपड़ा में निर्मित सेब के बगीचे का मुआयना किया था. इसके बाद वे पाबौ ब्लॉक की समितियों और जिला सहकारी बैंक की पाबौ शाखा का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने समितियों में अनियमितताएं मिलने पर सख्ती भी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक की समितियों को 15 दिन के भीतर कंप्यूटराइजेशन डाटा मिलान के निर्देश दिए. वहीं, निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ेंः निबंधक सहकारी समिति ने चार मृतक आश्रितों को दिए नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

समीक्षा बैठक में समितियां की स्थिति में सुधार और आय के नए स्रोत विकसित करने को लेकर अहम निर्देश दिए. निबंधक पांडे ने अधिकारियों को समितियां की ओर से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने और महिला सदस्यों को वरीयता के आधार पर समितियों का सदस्य बनाने को कहा. उधर, माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती योजना के अंतर्गत पाबौ ब्लॉक के ढीकवाली गांव में भूमि का चयन किया गया है. जिसका उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.

Additional Secretary Cooperative suspended the secretary for negligence
पौड़ी पेट्रोल पंप का निरीक्षण करते अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे

वहीं, निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने जिला सहायक निबंधक को निर्देशित किया कि समितियां की स्थिति में सुधार के लिए हर हफ्ते समीक्षा बैठक की जाए और प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए. उनकी ओर से कहा गया कि दिसंबर महीने में दोबारे वो निरीक्षण करने आएंगे, तब तक स्थिति में सुधार कर लिया जाए. इसके अलावा उन्होंने पौड़ी में समिति की ओर से संचालित पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी पेट्रोल पंपों में अव्यवस्थाओं लेकर बिफरे SDM, राशन डीलरों को भी दी हिदायत

श्रीनगरः निबंधक सहकारी समितियां और अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे दो दिवसीय पौड़ी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पाबौ ब्लॉक के गोठली, बुरांसी, पांग, बिडोली, क्यार्द, पलीगांव, ढीकवाली समितियों का निरीक्षण किया. जहां गोठली और क्यार्द समिति में स्टाफिंग पैटर्न को लेकर गड़बड़ी मिली. जिस पर उन्होंने जिला सहायक निबंधक को जांच के आदेश दिए. इसके अलावा गोठली समिति के सचिव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. जबकि, बुरांसी समिति के सचिव को अंतिम चेतावनी दी गई.

बता दें कि अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे ने चोपड़ा में निर्मित सेब के बगीचे का मुआयना किया था. इसके बाद वे पाबौ ब्लॉक की समितियों और जिला सहकारी बैंक की पाबौ शाखा का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने समितियों में अनियमितताएं मिलने पर सख्ती भी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक की समितियों को 15 दिन के भीतर कंप्यूटराइजेशन डाटा मिलान के निर्देश दिए. वहीं, निरीक्षण के बाद उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक की.
ये भी पढ़ेंः निबंधक सहकारी समिति ने चार मृतक आश्रितों को दिए नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

समीक्षा बैठक में समितियां की स्थिति में सुधार और आय के नए स्रोत विकसित करने को लेकर अहम निर्देश दिए. निबंधक पांडे ने अधिकारियों को समितियां की ओर से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने और महिला सदस्यों को वरीयता के आधार पर समितियों का सदस्य बनाने को कहा. उधर, माधो सिंह भंडारी सामूहिक सहकारी खेती योजना के अंतर्गत पाबौ ब्लॉक के ढीकवाली गांव में भूमि का चयन किया गया है. जिसका उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.

Additional Secretary Cooperative suspended the secretary for negligence
पौड़ी पेट्रोल पंप का निरीक्षण करते अपर सचिव सहकारिता आलोक पांडे

वहीं, निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने जिला सहायक निबंधक को निर्देशित किया कि समितियां की स्थिति में सुधार के लिए हर हफ्ते समीक्षा बैठक की जाए और प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए. उनकी ओर से कहा गया कि दिसंबर महीने में दोबारे वो निरीक्षण करने आएंगे, तब तक स्थिति में सुधार कर लिया जाए. इसके अलावा उन्होंने पौड़ी में समिति की ओर से संचालित पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी पेट्रोल पंपों में अव्यवस्थाओं लेकर बिफरे SDM, राशन डीलरों को भी दी हिदायत

Last Updated : Nov 7, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.