पौड़ी: लॉकडाउन के दौरान सब्जियां ब्लैक में बेचे जाने कि शिकायत पर पौड़ी में जिला पूर्ति विभाग ने दुकानों पर रेट चस्पा करना अनिवार्य कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों तक रेट लिस्ट चस्पा करने के बाद अब अधिकांश दुकानदार मनमानी पर उतर आए हैं. क्षेत्र की अधिकांश दुकानों से रेट लिस्ट गायब हो गई है, जिसके चलते दुकान स्वामी सब्जी सहित कई अन्य वस्तुओं को मनमाने रेट पर बेच रहे हैं.
बता दें कि लॉकडाउन होते ही बाहर से सब्ज़ियों और फलों का आना कम हो गया था, जिसके चलते दुकानदार ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे थे. शिकायत के बाद जिला पूर्ति विभाग पौड़ी की ओर से सभी सब्जी और फल की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य हो गया था, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद अब सभी व्यापारी इन नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगा रहे हैं.
पढ़े- लॉकडाउन में दूनवासियों को नहीं मिलेगी राहत, जानिए वजह
वहीं, पौड़ी शहर में स्थिति ये है कि जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के समीप व धारा रोड पर जिलाधिकारी कार्यालय के समीप संचालित हो रही कई दुकानों पर ही रेट लिस्ट चस्पा नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में व्यापारी सब्जियों सहित कई अन्य वस्तुओं के मनमाने रेट वसूल रहे हैं और प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है.
पढ़े- अप्रैल 2023 से शुरू हो सकता है निजी रेल परिचालन : रेलवे बोर्ड चेयरमैन
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने कहा कि दुकान में रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य है और ऐसा न किए जाने पर संबंधित दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.