पौड़ी: हरिद्वार जिले में नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पौड़ी तहसील के राजस्व क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म का नया मामला सामने आया है. पीड़िता का मेडिकल करवाने के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है.
पढ़ें- हरिद्वार की मासूम को न्याय दिलाने के लिए प्रीतम सिंह ने दिया धरना, सरकार पर साधा निशाना
परिजनों का आरोप है कि पास के ही गांव के रहने वाले एक युवक ने उनकी बालिका के साथ दुष्कर्म किया है. जिसकी तहरीर उन्होंने राजस्व पुलिस को दी है. पीड़िता के पिता ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर आंगन में आग सेक रहे थे. उनकी नाबालिग दिव्यांग बेटी घर के अंदर कमरे में थी.
इसी बीच आरोपित युवक सूरज कुमार निवासी चिंडालू गांव ने पीछे के दरवाजे से घर में घुसकर उनकी नाबालिग दिव्यांग बेटी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब वह कमरे के अंदर गए तो बेटी ने घटना की जानकारी दी.
राजस्व उप निरीक्षक मो. नासिर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. युवक पर 15 हजार की नगदी चुराने का आरोप भी है. आरोपित युवक आपराधिक पृष्ठभूमि का है.