ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बदला मौसम, पौड़ी और कोटद्वार में शुरू हुई झमाझम बारिश, प्रशासन अलर्ट - उत्तराखंड मौसम विभाग

प्रदेश के कई जिलों में बारिश शुरू हो रही है. वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, प्रशासन ने बारिश के मद्दनेजर पुलिस और राजस्व निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

उत्तराखंड में बारिश
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 2:30 PM IST

कोटद्वार/पौड़ी/विकासनगर/हल्द्वानीः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. उधर, प्रशासन ने बारिश के मद्दनेजर पुलिस और राजस्व निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

प्रदेश में बारिश शुरू.


बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 48 घंटों का अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हो रहा है. राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है. इनदिनों कोटद्वार के कई इलाकों में गेहूं की फसल का कटान चल रहा है. तेज हवा और बारिश होने से गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर है.


तेज हवाओं से आम और लीची की फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. इसी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षकों को किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान का जायजा लेने को कहा है, साथ ही नुकसान की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

weather in uttarakhand
गेहूं की फसल.

ये भी पढ़ेंः बूंदाबांदी के बाद राजधानी में मौसम हुआ सुहाना, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

वहीं, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटें के लिए तेज हवाएं और कहीं बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार को सतर्क रहने के निर्देश जारी किये गए हैं. बारिश और तूफान से किसी तरह की नुकसान होने पर राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी. राहत बचाव कार्य समेत भूस्खलन के कारण सड़कें बंद होने पर उसे सुचारू करने के लिए सबंधित विभागों को तैयार रहने को कहा गया है.


पौड़ीः तेज बारिश होने से पौड़ी में भी तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ठंडक बढ़ गई है. स्थानीय लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी भरत सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आती है. जिससे लोग गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं, उन्होंने इस मौसम में बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया.

विकासनगरः पछवादून समेत जौनसार बावर में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम खुशनुमा हो गया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कई दिनों से गर्मी से लोग बेहाल थे, बारिश होने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है.

हल्द्वानीः बारिश होने से बीते दो दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार सुबह से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक ला दिया है. किसानों का कहना है कि धूल भरी आंधी चलने से फसलों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

कोटद्वार/पौड़ी/विकासनगर/हल्द्वानीः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. उधर, प्रशासन ने बारिश के मद्दनेजर पुलिस और राजस्व निरीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

प्रदेश में बारिश शुरू.


बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 48 घंटों का अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हो रहा है. राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है. इनदिनों कोटद्वार के कई इलाकों में गेहूं की फसल का कटान चल रहा है. तेज हवा और बारिश होने से गेहूं की फसल बर्बाद होने की कगार पर है.


तेज हवाओं से आम और लीची की फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. इसी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने राजस्व उप निरीक्षकों को किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान का जायजा लेने को कहा है, साथ ही नुकसान की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

weather in uttarakhand
गेहूं की फसल.

ये भी पढ़ेंः बूंदाबांदी के बाद राजधानी में मौसम हुआ सुहाना, कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

वहीं, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटें के लिए तेज हवाएं और कहीं बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार को सतर्क रहने के निर्देश जारी किये गए हैं. बारिश और तूफान से किसी तरह की नुकसान होने पर राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी. राहत बचाव कार्य समेत भूस्खलन के कारण सड़कें बंद होने पर उसे सुचारू करने के लिए सबंधित विभागों को तैयार रहने को कहा गया है.


पौड़ीः तेज बारिश होने से पौड़ी में भी तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश से गर्मी से राहत मिलने के साथ ही ठंडक बढ़ गई है. स्थानीय लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय निवासी भरत सिंह रावत ने बताया कि पौड़ी पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आती है. जिससे लोग गर्म कपड़े निकालने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं, उन्होंने इस मौसम में बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद बताया.

विकासनगरः पछवादून समेत जौनसार बावर में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम खुशनुमा हो गया है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. कई दिनों से गर्मी से लोग बेहाल थे, बारिश होने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है.

हल्द्वानीः बारिश होने से बीते दो दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार सुबह से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक ला दिया है. किसानों का कहना है कि धूल भरी आंधी चलने से फसलों के लिए भी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Intro:एंकर- मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित होता नजर आ रहा है, कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में बारिश सुरू, तेज हवा और बारिश से आम और गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है अगर लगातार बारिश रही तो गेहूं की फसल को पूरी तरह नस्ट हो सकती है, तो वही तेज हवाओं से आम लीची की फसल को भी भारी नुकसान पहुच सकता है, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना झेलना पड़ सकता है, स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षकों को किसानों की फसल को होने वाले नुकसान का जाईजा लेकर तहसील परिसर पर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश।


Body:विओ1- बता दें कि मौसम विभाग ने पूर्व में ही 48 घंटों का अलर्ट जारी कर दिया था जो कि आप सच साबित होता नजर आ रहा है अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाएं शुरू हो गई है वही स्थानीय प्रशासन ने भी मौसम विभाग के अलर्ट को देखकर कमर कस ली प्रशासन ने पुलिस से लेकर राजस्व निरीक्षकों को सख्त निर्देश जारी कर दिया है कि क्षेत्र में किसी तरह की भी बारिश और तूफान से घटना घटती है उसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें जिससे कि राहत बचाव का कार्य किया जा सके, भूस्खलन के कारण बंद होने वाली सड़कों को खोलने के लिए सबंधित विभागों को तैयार रहने को कहा गया है।


Conclusion:वीओ2- उप जिलाधिकारी कोटद्वार का कहना है की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों के लिए कही तेज हवाएं और कहीं बारिश होने की संभावना जताई हुई है उसको देखते हुए क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए है , अगर तूफान और बारिश से कहीं क्षेत्र में कोई नुकसान होता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही कर उसकी रिपोर्ट तहसील परिसर में दें अगर बारिश और तूफान से किसी तरह से भी किसी को भी नुकसान पहुंचता है तो जो हमारा शासनादेश है उसके आधार पर जितना भी राहत राशि होगी वह तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.