श्रीनगर गढ़वालः केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. वहीं, रेलवे प्रभावित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में रानीहाट नैथाणा में प्रभावितों का धरना प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने रेलवे, कार्यदायी संस्था और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने अपनी मांगों को लेकर आगामी 30 जनवरी से रेलवे स्टेशन का कार्य बाधित करने का ऐलान किया है.
बता दें कि श्रीनगर के रानीहाट नैथाणा में रेलवे प्रभावित बीते 11 दिन से धरने पर डटे हैं. प्रभावित रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानीहाट नैथाणा करने, रेलवे में स्थायी रोजगार दिए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रभावितों ने कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढे़ंः NH-9 पर लगातार हादसे का शिकार हो रहे वाहन, कार्यदायी संस्था से इंश्योरेंस कराने की मांग
प्रभावितों का कहना है कि वे बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन रेलवे उच्चाधिकारी, स्थानीय प्रशासन और कार्यदायी संस्था उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है. ऐसे में रेल प्रभावितों ने रेलवे स्टेशन का कार्य रोकने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे और उनके बीच कई मांगो को लेकर समझौता हुआ था, जिस पर रेलवे विभाग खरा नहीं उतर रहा है. जिससे प्रभावितों ने ये निर्णय लिया है.