पौड़ी: गढ़वाल वन प्रभाग में जंगली जानवरों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को नागदेव रेंज के तहत कोट ब्लाक में एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पौड़ी से हायर सेंटर रेफर किया गया है.
नागदेव रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि सोमवार दोपहर को कोट ब्लॉक के गैरोलगांव ग्रामसभा के गुरथ गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर कोली पर भालू ने हमला कर दिया. बताया जा रहा कि रघुवीर कोली सुबह अपनी मवेशियों को चराने के लिए जंगल में ले गए थे. इस दौरान रघुवीर कोली एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे, तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया, इस दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ें- वायरल वीडियो मामले में SP ने बैठाई जांच, गौरीकुंड चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, कॉन्स्टेबल निलंबित
बुजुर्ग के शोर मचाने भालू भाग गया. ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया.