कोटद्वार: सिडकुल सिगड्डी स्थित फैक्ट्रियों के मजदूर आये दिन किसी न किसी फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन और हड़ताल कर रहे हैं. गुरुवार को सिडकुल सिगड्डी स्थित रेनबो फैक्ट्री में ठेके पर काम कर रहे मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया. मजदूरों का आरोप है कि उन्हें दैनिक मजदूरी समय पर नहीं दी जाती और फैक्ट्री से बार-बार ब्रेक दिया जा रहा है.
श्रमिकों का कहना है कि अगर फैक्ट्री में काम नहीं है तो मजदूर दिवस के दिन फैक्ट्री क्यों चलाई गई? बढ़ा हुआ वेतन न देने के कारण सबको ब्रेक देकर फैक्ट्री से बाहर निकाला जा रहा है. ऐसे में सैकड़ों मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. श्रमिकों ने कहा कि फैक्ट्री मालिक हमें दो-तीन महीने की मजदूरी दे दें तो हम किसी दूसरी जगह मजदूरी कर लेंगे.
रेनबो फैक्ट्री प्रबंधक सुरेश श्रीवास्तव का कहना है कि फैक्ट्री में इस वक्त काम नहीं है. इस कारण ठेके पर मजदूरी कर रहे श्रमिकों को ब्रेक दे दिया गया है. फैक्ट्री को जैसे ही बाहर से कोई डिमांड मिलती है तो मजदूरों को वापस काम पर रख लिया जाएगा.