ETV Bharat / state

पौड़ी में सरकार के कार्यक्रम में जनता ने नहीं दिखाई रुचि, खाली दिखा पंडाल - पौड़ी जिला मुख्यालय में कार्यक्रम

धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर सभी जिला मुख्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां प्रभारी मंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

Etv Bharat
पौड़ी में सरकार के कार्यक्रम में जनता ने नहीं दिखाई रुचि
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 1:18 PM IST

पौड़ी में सरकार के कार्यक्रम में जनता ने नहीं दिखाई रुचि

पौड़ी/उत्तरकाशी: धामी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जिला प्रशासन ने मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मगर पौड़ी जिले में इसी कार्यक्रम को लेकर जनता उत्साहित नजर नहीं आई. धामी सरकार के एक साल के पूरा होने के मौके पर पौड़ी रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

बता दें प्रदेश की धामी सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी में सरकारी सिस्टम ने इसे होली-दीवाली पूर्व की तरह मनाये जाने की तैयारियां की थी. यहां तक की सभी सरकारी विभागों की ओर से एक दर्जन स्टॉल लगाकर आम जनता को आकर्षित करने का पूरी रणनीति भी बनायी, लेकिन इस कार्यक्रम में आम लोगों ने कोई खास रूचि नहीं दिखाई. रामलीला मैदान में आयोजित 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम में काबीना मंत्री चंदनराम दास बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने सभी विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया. समाज कल्याण और बाल विकास की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया, लेकिन, काबीना मंत्री के संबोधन तक बचे हुए लोग भी चलते बने.

पढे़ं- Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

उत्तरकाशी में भी जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही जन सेवा थीम के तहत उन्होंने चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का अवलोकन किया. राज्य सभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. इस दौरान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने एक साल के दौरान राज्य एवं जनता के विकास के लिए अत्यधिक उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्य किए हैं. राज्य सरकार के इन प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिसके चलते उत्तराखण्ड में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक तथा पिछले छः सालों की तुलना में दोगुना हो चुकी है. राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में ‘जीरो टालरेन्स’ अपनाते हुए सख्त कार्रवाई कर नई मिसाल पेश की है.

पढे़ं- Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा पिछले एक साल के दौरान प्रदेश के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. अकेले गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से 19 सड़कें स्वीकृत हुई हैं. उत्तरकाशी में बस अड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है. क्षेत्र में सड़कों, पुलों, रोप-वे, पार्किग स्थलों की अनेक योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. एयर कनेक्टीविटी को बढ़ावा देने के लिए तीन नए हेलीपैड निर्माण की योजनाऐं भी मंजूर की गई हैं.

जिला अस्पाल में डायलिसिस की सुविधा और 50 अतिरिक्त बेड एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था की स्वीकृति मिल गई है. जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उत्तरकाशी में आयोजित ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम में जिले के सम्रग विकास हेतु एक साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा जन-कल्याण और समग्र विकास की दिशा में सरकार काम कर रही है.

पौड़ी में सरकार के कार्यक्रम में जनता ने नहीं दिखाई रुचि

पौड़ी/उत्तरकाशी: धामी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर जिला प्रशासन ने मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मगर पौड़ी जिले में इसी कार्यक्रम को लेकर जनता उत्साहित नजर नहीं आई. धामी सरकार के एक साल के पूरा होने के मौके पर पौड़ी रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों से अधिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

बता दें प्रदेश की धामी सरकार के एक साल पूरे होने की खुशी में सरकारी सिस्टम ने इसे होली-दीवाली पूर्व की तरह मनाये जाने की तैयारियां की थी. यहां तक की सभी सरकारी विभागों की ओर से एक दर्जन स्टॉल लगाकर आम जनता को आकर्षित करने का पूरी रणनीति भी बनायी, लेकिन इस कार्यक्रम में आम लोगों ने कोई खास रूचि नहीं दिखाई. रामलीला मैदान में आयोजित 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम में काबीना मंत्री चंदनराम दास बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने सभी विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया. समाज कल्याण और बाल विकास की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया, लेकिन, काबीना मंत्री के संबोधन तक बचे हुए लोग भी चलते बने.

पढे़ं- Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा

उत्तरकाशी में भी जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही जन सेवा थीम के तहत उन्होंने चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का अवलोकन किया. राज्य सभा सांसद एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. इस दौरान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने एक साल के दौरान राज्य एवं जनता के विकास के लिए अत्यधिक उल्लेखनीय और ऐतिहासिक कार्य किए हैं. राज्य सरकार के इन प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिसके चलते उत्तराखण्ड में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक तथा पिछले छः सालों की तुलना में दोगुना हो चुकी है. राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में ‘जीरो टालरेन्स’ अपनाते हुए सख्त कार्रवाई कर नई मिसाल पेश की है.

पढे़ं- Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा पिछले एक साल के दौरान प्रदेश के साथ ही उत्तरकाशी जिले में भी अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं. अकेले गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की लागत से 19 सड़कें स्वीकृत हुई हैं. उत्तरकाशी में बस अड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है. क्षेत्र में सड़कों, पुलों, रोप-वे, पार्किग स्थलों की अनेक योजनाएं स्वीकृत हुई हैं. एयर कनेक्टीविटी को बढ़ावा देने के लिए तीन नए हेलीपैड निर्माण की योजनाऐं भी मंजूर की गई हैं.

जिला अस्पाल में डायलिसिस की सुविधा और 50 अतिरिक्त बेड एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था की स्वीकृति मिल गई है. जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उत्तरकाशी में आयोजित ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम में जिले के सम्रग विकास हेतु एक साल के कामकाज का ब्यौरा जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा जन-कल्याण और समग्र विकास की दिशा में सरकार काम कर रही है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.