ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: आज श्रीनगर में प्रियंका गांधी तो थलीसैंण में गरजेंगे CM योगी आदित्यनाथ - श्रीनगर में गरजेंगी प्रियंका गांधी

श्रीनगर विधानसभा सीट में आज दो दिग्गज एक साथ गरजेंगे. श्रीनगर में प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करेंगी तो वहीं, थलीसैंण के बुंगीधार में योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Priyanka Gandhi and Yogi Adityanath
प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 9:23 AM IST

श्रीनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं. लिहाजा, सभी दलों के दिग्गज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. श्रीनगर विधानसभा इस बार हॉट सीट बनी हुई है. बीते रोज पीएम मोदी ने यहां बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत के लिए जनसभा की तो अब कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपने प्रत्याशी गणेश गोदियाल के प्रचार के लिए श्रीनगर पहुंच रहीं हैं.

बता दें कि श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मैदान में हैं तो वहीं, कांग्रेस से बतौर प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर दोनों कद्दावर नेता मैदान में उतरे हैं. इस वजह से चुनाव बेहद दिलचस्प और रोचक होने वाला है.

आज श्रीनगर में प्रियंका गांधी तो थलीसैंण में गरजेंगे CM योगी आदित्यनाथ.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा

श्रीनगर में प्रियंका गांधी की जनसभाः बीती रोज यानी 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने धन रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. वहीं, अब 12 फरवरी यानी आज कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी श्रीनगर में गरजेंगी. प्रियंका गांधी 12 बजे एनआईटी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव प्रचार को धार देंगी.

थलीसैंण में गरजेंगे योगी आदित्यनाथः वहीं, बीजेपी भी श्रीनगर विधानसभा सीट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. नतीजन जैसे ही प्रियंका गांधी की सभा श्रीनगर में प्रस्तावित हुई, वैसे ही थलीसैंण के बुंगीधार में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा फिक्स कर दी. योगी के चुनावी शेड्यूल के अनुसार योगी 12 बजे बुंगीधार पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ेंः हिजाब विवाद मामले पर प्रमोद कृष्णम की दो टूक, शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड होने चाहिए फॉलो

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पांच साल तक बीजेपी ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया. अब जनता को ठगने के लिए बीजेपी के बड़े नेता श्रीनगर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की चुनावी रैली को लेकर युवाओ में जोश भारी है. युवाओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12 फरवरी यानी आज 11:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 11:45 बजे खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 12:45 बजे खटीमा से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगी.
  • 1:00 बजे हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 2:00 बजे हल्द्वानी से श्रीनगर के लिए रवाना होंगी.
  • 2:35 बजे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 3:35 बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए रवाना होंगी.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12 फरवरी को सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12 से 12:30 बजे तक टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 2:20 से 2:50 बजे तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:05 से 4:35 बजे तक रुड़की विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • शाम 5:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को रवाना होंगे.

श्रीनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं. लिहाजा, सभी दलों के दिग्गज उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. श्रीनगर विधानसभा इस बार हॉट सीट बनी हुई है. बीते रोज पीएम मोदी ने यहां बीजेपी प्रत्याशी धन सिंह रावत के लिए जनसभा की तो अब कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी अपने प्रत्याशी गणेश गोदियाल के प्रचार के लिए श्रीनगर पहुंच रहीं हैं.

बता दें कि श्रीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत मैदान में हैं तो वहीं, कांग्रेस से बतौर प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर दोनों कद्दावर नेता मैदान में उतरे हैं. इस वजह से चुनाव बेहद दिलचस्प और रोचक होने वाला है.

आज श्रीनगर में प्रियंका गांधी तो थलीसैंण में गरजेंगे CM योगी आदित्यनाथ.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद नेता, प्रत्याशी धन सिंह का रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा

श्रीनगर में प्रियंका गांधी की जनसभाः बीती रोज यानी 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंचे थे. जहां उन्होंने धन रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. वहीं, अब 12 फरवरी यानी आज कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी श्रीनगर में गरजेंगी. प्रियंका गांधी 12 बजे एनआईटी ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव प्रचार को धार देंगी.

थलीसैंण में गरजेंगे योगी आदित्यनाथः वहीं, बीजेपी भी श्रीनगर विधानसभा सीट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. नतीजन जैसे ही प्रियंका गांधी की सभा श्रीनगर में प्रस्तावित हुई, वैसे ही थलीसैंण के बुंगीधार में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा फिक्स कर दी. योगी के चुनावी शेड्यूल के अनुसार योगी 12 बजे बुंगीधार पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ेंः हिजाब विवाद मामले पर प्रमोद कृष्णम की दो टूक, शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड होने चाहिए फॉलो

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पांच साल तक बीजेपी ने प्रदेश में कोई काम नहीं किया. अब जनता को ठगने के लिए बीजेपी के बड़े नेता श्रीनगर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की चुनावी रैली को लेकर युवाओ में जोश भारी है. युवाओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12 फरवरी यानी आज 11:30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 11:45 बजे खटीमा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 12:45 बजे खटीमा से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगी.
  • 1:00 बजे हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 2:00 बजे हल्द्वानी से श्रीनगर के लिए रवाना होंगी.
  • 2:35 बजे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगी.
  • 3:35 बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए रवाना होंगी.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12 फरवरी को सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12 से 12:30 बजे तक टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 2:20 से 2:50 बजे तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:05 से 4:35 बजे तक रुड़की विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • शाम 5:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को रवाना होंगे.
Last Updated : Feb 12, 2022, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.