पौड़ी: शिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर किंकालेश्वर महादेव मंदिर के महंतों में काफी उत्साह है. मंदिर के महंत अभयमुनि चैत्यानंद ने बताया कि सोमवार सुबह 4 बजे से अगले दिन 4 बजे तक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का शुभ समय है. साथ ही उन्होंने बताया कि बहुत लंबे समय बाद शिवरात्रि का पर्व सोमवार के दिन है.
किंकालेश्वर महादेव मंदिर के महंत अभयमुनि चैत्यानंद ने बताया कि फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी शिवरात्रि के रूप में मनाई जाती है. इस पावन दिन सुबह 4 बजे से भगवान शिव को जलाभिषेक करना शुरू हो जाएगा. इस वक्त जो भी व्यक्ति भगवान शिव पर जलाभीषेक करेगा उनके कष्ट भगवान शिव हरण कर लेंगे.
पढ़ें:दूनवासियों को मिलने जा रही है एक और फ्लाईओवर की सौगात
महंत अभयमुनि चैत्यानंद ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हजारों की संख्या में भक्त शिव को जल चढ़ाने आएंगे. सुबह 4 बजे से भक्तों की भीड़ मंदिर में लगनी शुरू हो जाती है. पौड़ी का एक मात्र शिव का मंदिर होने के कारण यहां काफी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन होता है और इसी दिन शिवरात्रि होने ये दिन और शुभ हो गया है.