ETV Bharat / state

चुनाव तैयारियों ने पकड़ी तेजी, प्रशिक्षण की हुई शुरुआत, नामांकन प्रकिया को लेकर गाइडलाइन जारी - Guidelines for the candidates for the nomination process

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिलों में तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रशासन ने नामांकन प्रकिया के लिए प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.

preparations-for-the-assembly-elections-have-intensified-in-the-districts
जिलों में तेज हुई विधानसभा चुनाव की तैयारियां
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 5:17 PM IST

हल्द्वानी/पौड़ी: चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर अलग-अलग जिलों में क्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मतदान सहित निर्वाचन संबंधी जानकारियां भी दी जा रही हैं. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी एमबीपीजी कंट्रोल रूम में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. सभी अधिकारियों को मतदान के दौरान और मतदान के बाद क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी इसकी जानकारी यहां दी गई. साथ ही ईवीएम संचालन, पोलिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में भी सभी मजिस्ट्रेट को बारीकी से जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 20 जनवरी के बाद सभी पोलिंग अफसरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

21 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जिस के संबंध में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर अपनी जिम्मेदारी तय करेंगे. कोई भी प्रत्याशी ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नामांकन करा सकेंगे. ऑफलाइन नामांकन में प्रत्याशी अपने साथ दो लोगों को नामांकन कार्यालय ले जा सकेंगे. 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि सभी प्रत्याशी गाइडलाइन को फॉलो करके ही नामांकन प्रक्रिया करेंगे.

जिलों में तेज हुई विधानसभा चुनाव की तैयारियां.

पढ़ें- रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

पौड़ी में निकाला गया फ्लैग मार्च: पौड़ी में विधानसभा में भी चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटा है. इसी के तहत शनिवार को मंडल मुख्यालय पौड़ी की सड़कों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम सदर पौड़ी आकाश जोशी व सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने किया. फ्लैग मार्च के माध्यम से आम लोगों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया.

चुनाव नामांकन प्रकिया की तैयारियां तेज: साथ ही नामांकन प्रकिया को कोरोना दौर में संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने प्रत्यशियों के लिये नियम कायदे भी तय कर लिए हैं. कोरोना के बीच 21 जनवरी से शुरू हो रही चुनाव नामांकन प्रकिया को सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने नामांकन दाखिल करवाने वाले प्रत्यशियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे नामांकन दाखिल करवाने के लिए नामांकन परिसर में भीड़ बिल्कुल भी एकत्रित न करें, न ही अपना शक्ति प्रदर्शन करें. नामांकन कक्ष में भी प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो ही लोग रहेंगे. नामांकन करवाने के लिए प्रत्याशियों को दो ही वाहन लाने की अनुमति दी गई है.

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी: विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मतदान सहित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 14 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे. इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. सभी अनुपस्थित कार्मिकों को 16 तथा 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

हल्द्वानी/पौड़ी: चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर अलग-अलग जिलों में क्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मतदान सहित निर्वाचन संबंधी जानकारियां भी दी जा रही हैं. इसी कड़ी में आज हल्द्वानी एमबीपीजी कंट्रोल रूम में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. सभी अधिकारियों को मतदान के दौरान और मतदान के बाद क्या-क्या जिम्मेदारी रहेगी इसकी जानकारी यहां दी गई. साथ ही ईवीएम संचालन, पोलिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में भी सभी मजिस्ट्रेट को बारीकी से जानकारी दी गई. जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक 20 जनवरी के बाद सभी पोलिंग अफसरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा.

21 जनवरी से 28 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. जिस के संबंध में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर अपनी जिम्मेदारी तय करेंगे. कोई भी प्रत्याशी ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नामांकन करा सकेंगे. ऑफलाइन नामांकन में प्रत्याशी अपने साथ दो लोगों को नामांकन कार्यालय ले जा सकेंगे. 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश हैं कि सभी प्रत्याशी गाइडलाइन को फॉलो करके ही नामांकन प्रक्रिया करेंगे.

जिलों में तेज हुई विधानसभा चुनाव की तैयारियां.

पढ़ें- रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

पौड़ी में निकाला गया फ्लैग मार्च: पौड़ी में विधानसभा में भी चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में जुटा है. इसी के तहत शनिवार को मंडल मुख्यालय पौड़ी की सड़कों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम सदर पौड़ी आकाश जोशी व सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने किया. फ्लैग मार्च के माध्यम से आम लोगों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का संदेश दिया गया.

चुनाव नामांकन प्रकिया की तैयारियां तेज: साथ ही नामांकन प्रकिया को कोरोना दौर में संपन्न करवाने के लिए प्रशासन ने प्रत्यशियों के लिये नियम कायदे भी तय कर लिए हैं. कोरोना के बीच 21 जनवरी से शुरू हो रही चुनाव नामांकन प्रकिया को सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने नामांकन दाखिल करवाने वाले प्रत्यशियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे नामांकन दाखिल करवाने के लिए नामांकन परिसर में भीड़ बिल्कुल भी एकत्रित न करें, न ही अपना शक्ति प्रदर्शन करें. नामांकन कक्ष में भी प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो ही लोग रहेंगे. नामांकन करवाने के लिए प्रत्याशियों को दो ही वाहन लाने की अनुमति दी गई है.

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे पीठासीन अधिकारी: विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन 705 पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मतदान सहित निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 14 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे. इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. सभी अनुपस्थित कार्मिकों को 16 तथा 17 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Last Updated : Jan 15, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.