पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए सत्र के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. नए सत्र की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें नए प्रवेश, प्रवेश पुस्तिका, प्रवेश समिति, वार्षिक कैलेंडर और प्रवेश पुस्तिका हेतु समितियों का गठन समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई.
ए सीएल हॉल और सीनेट हॉल में एयर कंडीशन के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. विभिन्न सूचनाओं को प्रदान करने हेतु बिरला और चौरास परिसर में डिजिटल सूचना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. साथ ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट वॉल की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा निर्धन छात्रों को निर्धन छात्र निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे. आवश्यक निर्देश संबंधी सूचना पट्ट भी लगाए जाएंगे. बिड़ला एवं चौरास परिसर में छात्र बैनर पोस्टर को किसी एक निर्धारित स्थान पर ही लगाए जाएंगे. इसके लिए स्थान भी चिन्हित होंगे.
ये भा पढ़ें: Attack On Student Leader: गढ़वाल विवि के छात्र संघ महासचिव पर जानलेवा हमला, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो गया है. सीयूईटी का परिणाम घोषित होते ही 10 दिन के अंदर इच्छुक छात्रों को इस हेतु पंजीयन करना होगा. बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर आर एस पांडे, डॉ. आशुतोष गुप्त, डॉ. ममता आर्य आदि मौजूद रहे.
ये भा पढ़ें: गढ़वाल विवि में दो साल बाद शुरू हुई खेल गतिविधियां, अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जारी