ETV Bharat / state

दीपावली पर पटाखों की दुकानों पर प्रशासन सख्त, नियमानुसार लगेंगी दुकानें

दीपावली के त्योहार को लेकर प्रशासन ने कसी कमर ली है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बाजार के अंदर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में आतिशबाजी की दुकान नहीं लगाई जाएगी. वरना सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

kotdwar
दीपावली की तैयारियों में जुटा प्रशासन.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 2:28 PM IST

कोटद्वार: दीपावली पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. बाजार समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जाने में दिक्कत हो ऐसे स्थानों पर आतिशबाजी की दुकान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भीड़भाड़ और प्रतिबंधित जगह में पटाखों की बिक्री करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, व्यापारियों को पटाखा बिक्री के लिए जहां का लाइसेंस दिया जाएगा वहीं पर दुकान लगानी होंगी.

दीपावली पर पटाखों की दुकानों पर प्रशासन सख्त.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए इतने यात्रियों ने कराया ई-पास बुक

सूत्रों की मानें तो प्रशासन की ओर से ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मैदान को पटाखे की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है. उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पटाखे की दुकान लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए कमेटी गठित की गई है. अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जबकि टीम में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार, पुलिस उपनिरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक दुगड्डा शामिल हैं.

एसडीएम ने कहा कि पूर्व में व्यापारी की शिकायत रहती थी की उन्हें समय पर नहीं बताया जाता, इसलिए इस वर्ष समय से पटाखे की दुकान शहर से बाहर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जहां पटाखे की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया जाएगा. वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी 24 घंटे खड़ी रहेगी इसके अलावा पानी का टैंकर और बिजली की लाइन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार में पटाखा बेचने वाले व्यापारियों और लाइसेंस स्थल के अलावा अन्य स्थानों पर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वार: दीपावली पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है. बाजार समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जाने में दिक्कत हो ऐसे स्थानों पर आतिशबाजी की दुकान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भीड़भाड़ और प्रतिबंधित जगह में पटाखों की बिक्री करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, व्यापारियों को पटाखा बिक्री के लिए जहां का लाइसेंस दिया जाएगा वहीं पर दुकान लगानी होंगी.

दीपावली पर पटाखों की दुकानों पर प्रशासन सख्त.

पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए इतने यात्रियों ने कराया ई-पास बुक

सूत्रों की मानें तो प्रशासन की ओर से ग्रास्टनगंज स्थित दशहरा मैदान को पटाखे की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है. उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि पटाखे की दुकान लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए कमेटी गठित की गई है. अग्निशमन अधिकारी कोटद्वार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है जबकि टीम में सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार, पुलिस उपनिरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक दुगड्डा शामिल हैं.

एसडीएम ने कहा कि पूर्व में व्यापारी की शिकायत रहती थी की उन्हें समय पर नहीं बताया जाता, इसलिए इस वर्ष समय से पटाखे की दुकान शहर से बाहर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जहां पटाखे की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया जाएगा. वहां पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी 24 घंटे खड़ी रहेगी इसके अलावा पानी का टैंकर और बिजली की लाइन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाजार में पटाखा बेचने वाले व्यापारियों और लाइसेंस स्थल के अलावा अन्य स्थानों पर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.