श्रीनगर: पौड़ी के प्रेमनगर बिचली राई के ग्रामीण एक कुत्ते के डर से खौफजदा हैं. ग्रामीणों ने डीएम के पास जाकर मामले के बारे में बताया. उन्होंने डीएम को बताया कि पूरा गांव उस कुत्ते से परेशान और डरा हुआ है. वह कुत्ता कभी भी लोगों पर हमला कर घायल कर देता है. जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं. फिलहाल जिलाधिकारी ने नगरपालिका व पशुपालन विभाग को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि, वह कुत्ता गांव के ही एक व्यक्ति का है, जो रोटविलर नस्ल का है. मामले में कुत्ते के मलिक की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि कुत्ता लोगों पर हमला करता है. जिससे लोगों का इधर-उधर जाना मुश्किल हो गया है. साथ में बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. कुत्ते से परेशान लोगों ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें: नैनीताल में मिलावटखोरी पर प्रशासन सख्त, DM ने दिए छापेमारी के आदेश
जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदंडे ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग सहित नगर पालिका पौड़ी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रेमनगर के लोगों ने कुत्ते से परेशान होकर मदद मांगी है.
रोटविलर को घरों में पालना बैन: रोटविलर अपने एग्रेशन को लेकर काफी खतरनाक हैं. इसके चलते यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में रोटविलर को घर पर पालना बैन है. हालांकि भारत में इस ब्रीड को पालने को लेकर किसी तरह का कोई बैन नहीं है.