ETV Bharat / state

पीआरडी जवानों को बड़ी राहत, अब ट्रेनिंग के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र

पीआरडी जवानों को अब उनकी ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इस पर इन पीआरडी जवानों ने राहत की सांस ली है.

milega_praman_patar
milega_praman_patar
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 1:16 PM IST

श्रीनगर: पीआरडी जवानों को उनकी ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र निर्गत करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इससे पूर्व पीआरडी जवान ट्रेनिंग तो कर रहे थे लेकिन उन्हें ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा था. इसके चलते वे विभिन्न विभागों में अपनी सेवा देने से वंचित हो रहे थे. जिसके कारण इन जवानों ने आंदोलन भी शुरू कर दिया था. जिसके फलस्वरूप अब प्रमाण पत्र निर्गत करने शुरू हो गए हैं.

युवा कल्याण विभाग की ओर से बीते फरवरी माह में जिले के बेरोजगार युवाओं को पीआरडी की ट्रेनिंग करवाई गई थी, लेकिन उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिस पर कांग्रेस ने भी जिला प्रशासन से जल्द ही इन पीआरडी जवानों को प्रमाणपत्र दिए जाने की मांग उठाई थी. इन पीआरडी जवानों को प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए हैं. इस पर इन पीआरडी जवानों ने राहत की सांस ली है.

पीआरडी जवानों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

पीआरडी जवान नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते फरवरी में युवा कल्याण विभाग से 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था और 31 अप्रैल से कुंभ में ड्यूटी भी की थी. लेकिन विभाग द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र नहीं मिलने से दिक्कतें हो रही थी.

पढ़ें: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद, SSP ने तैयार किया प्लान

युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि प्रशिक्षु पीआरडी जवानों को प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने शुरू हो गए हैं. कोई भी प्रशिक्षु युवा कल्याण विभाग पौड़ी में आकर अपना प्रमाण पत्र ले जा सकता है.

श्रीनगर: पीआरडी जवानों को उनकी ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र निर्गत करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इससे पूर्व पीआरडी जवान ट्रेनिंग तो कर रहे थे लेकिन उन्हें ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा था. इसके चलते वे विभिन्न विभागों में अपनी सेवा देने से वंचित हो रहे थे. जिसके कारण इन जवानों ने आंदोलन भी शुरू कर दिया था. जिसके फलस्वरूप अब प्रमाण पत्र निर्गत करने शुरू हो गए हैं.

युवा कल्याण विभाग की ओर से बीते फरवरी माह में जिले के बेरोजगार युवाओं को पीआरडी की ट्रेनिंग करवाई गई थी, लेकिन उन्हें प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. जिस पर कांग्रेस ने भी जिला प्रशासन से जल्द ही इन पीआरडी जवानों को प्रमाणपत्र दिए जाने की मांग उठाई थी. इन पीआरडी जवानों को प्रमाणपत्र मिलने शुरू हो गए हैं. इस पर इन पीआरडी जवानों ने राहत की सांस ली है.

पीआरडी जवानों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

पीआरडी जवान नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने बीते फरवरी में युवा कल्याण विभाग से 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त किया था और 31 अप्रैल से कुंभ में ड्यूटी भी की थी. लेकिन विभाग द्वारा प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र नहीं मिलने से दिक्कतें हो रही थी.

पढ़ें: राजधानी देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद, SSP ने तैयार किया प्लान

युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल ने बताया कि प्रशिक्षु पीआरडी जवानों को प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने शुरू हो गए हैं. कोई भी प्रशिक्षु युवा कल्याण विभाग पौड़ी में आकर अपना प्रमाण पत्र ले जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.