पौड़ी: विद्युत वितरण खंड श्रीनगर के पर्वतीय क्षेत्रों में विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. जिसके चलते श्रीनगर के 50 गांवों को आगामी दस दिनों तक बिजली की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. 21 मई से 30 मई तक क्षेत्र में बिजली के तारों को बदलने का कार्य किया जायेगा, जिसके चलते विद्युत सेवा सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी.
बता दें कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड राज्य के पर्वतीय इलाकों में विद्युत लाइनों को दूरुस्त करने के लिए पुरानी विद्युत लाइनों की जगह नई विद्युत लाइनें लगवा रहा है. जिसके चलते बिलकेदार पावर सब स्टेशन और आस-पास के 50 गांवों में आगामी दस दिनों तक विद्युत सेवा बाधित रहेगी.
श्रीनगर विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत सेवा सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी.