ETV Bharat / state

कोटद्वारः पासबुक मांगने पर महिला डाककर्मी ने पार्षद से की गाली-गलौज, मोहर फेंकी - डाककर्मी ने पार्षद से की अभद्रता

बीते दिन पार्षद विजेता रावत के साथ अभद्रता मामले में सभी पार्षदों ने मुख्य डाकघर में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. आरोपी महिला कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

डाककर्मी
डाककर्मी
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 10:46 PM IST

कोटद्वारः पासबुक के संबंध में जानकारी लेने पदमपुर डाकघर पहुंची पार्षद विजेता रावत के साथ बुधवार को अभद्रता की गई. महिला डाककर्मी ने पार्षद से अभद्रता की और गाल-गलौज की. मामले में अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आज पार्षदों ने महिला कर्मी के खिलाफ मुख्य डाकघर में प्रदर्शन किया और डाक निरीक्षक से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा कोतवाली में तहरीर दी है.

पासबुक मांगने पर बिगड़ी महिला डाककर्मी

नगर निगम वार्ड नंबर 20 की पार्षद विजेता रावत का कहना है कि वह पदमपुर पोस्ट ऑफिस में कुछ काम से गई थीं. जब उन्होंने एक साल पुराने खाते की पासबुक महिला डाककर्मी से मांगी तो उनके साथ अभद्रता की गई.

शिकायत
मुख्य डाक निरीक्षक से की शिकायत.

विजेता रावत का आरोप है कि आरोपी कर्मी ने मेज पर रखी मोहर उनकी तरफ फेंकी और मारने के लिए आगे बढ़ी. इस बीच उनके साथ गाली-गलौज भी की गई. इस मामले में पार्षदों ने आरोपी के खिलाफ डाक निरीक्षक से शिकायत की है. उन्होंने इस मामले में एक सप्ताह का समय मांगा है.

पढ़ेंः रुड़कीः घर में घुसकर शख्स को दो गोली मारकर फरार हुए बदमाश

डाक निरीक्षक अमरीश कुमार ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो मिला. इसी क्रम में कुछ पार्षद उनके पास महिला डाककर्मी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वीडियो में महिला कर्मी की अभद्रता साफ देखी जा सकती है. इस तरह का व्यवहार अशोभनीय और अक्षम्य है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है. हालांकि ऐसा क्यों हुआ और ऐसा किन परिस्थितियों में किया गया, ये भी जांच का विषय है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कोटद्वारः पासबुक के संबंध में जानकारी लेने पदमपुर डाकघर पहुंची पार्षद विजेता रावत के साथ बुधवार को अभद्रता की गई. महिला डाककर्मी ने पार्षद से अभद्रता की और गाल-गलौज की. मामले में अब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आज पार्षदों ने महिला कर्मी के खिलाफ मुख्य डाकघर में प्रदर्शन किया और डाक निरीक्षक से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा कोतवाली में तहरीर दी है.

पासबुक मांगने पर बिगड़ी महिला डाककर्मी

नगर निगम वार्ड नंबर 20 की पार्षद विजेता रावत का कहना है कि वह पदमपुर पोस्ट ऑफिस में कुछ काम से गई थीं. जब उन्होंने एक साल पुराने खाते की पासबुक महिला डाककर्मी से मांगी तो उनके साथ अभद्रता की गई.

शिकायत
मुख्य डाक निरीक्षक से की शिकायत.

विजेता रावत का आरोप है कि आरोपी कर्मी ने मेज पर रखी मोहर उनकी तरफ फेंकी और मारने के लिए आगे बढ़ी. इस बीच उनके साथ गाली-गलौज भी की गई. इस मामले में पार्षदों ने आरोपी के खिलाफ डाक निरीक्षक से शिकायत की है. उन्होंने इस मामले में एक सप्ताह का समय मांगा है.

पढ़ेंः रुड़कीः घर में घुसकर शख्स को दो गोली मारकर फरार हुए बदमाश

डाक निरीक्षक अमरीश कुमार ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो मिला. इसी क्रम में कुछ पार्षद उनके पास महिला डाककर्मी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वीडियो में महिला कर्मी की अभद्रता साफ देखी जा सकती है. इस तरह का व्यवहार अशोभनीय और अक्षम्य है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है. हालांकि ऐसा क्यों हुआ और ऐसा किन परिस्थितियों में किया गया, ये भी जांच का विषय है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:summary बीते दिन पार्षद विजेता रावत के साथ हुई अभद्रता के मामले में सभी पार्षदों ने मुख्य डाकघर में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, वही डाक निरीक्षक कोटद्वार ने पार्षदों को हरसंभव कार्यवाही का आश्वासन दिया।

intro kotdwar पासबुक के संबंध में जानकारी लेने पदमपुर डाकघर में बुधबार को पार्षद के अभद्रता के जाने के मामले में अन्य पार्षदों ने प्रधान डाकघर में पहुंचकर डाक निरीक्षक से मुलाकात की व कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी। नगर निगम वार्ड नंबर 20 की पार्षद विजेता रावत बुधवार को पदमपुर डाकघर में पासबुक के संबंध में जानकारी करने गई थी आरोप है कि जैसे ही उन्होंने एक महिला कर्मचारी से पासबुक के सामने जानकारी लेनी चाही तो उनसे अकारण ही अमृता व गाली-गलौज शुरू कर दी अब तो कर्मचारी ने उनकी और मोहर भी फेंकी हंगामा बढ़ने पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया।


Body:वीओ1- वहीं पार्षद विजेता रावत ने कहा कि में पदमपुर पोस्ट ऑफिस में कुछ काम से गई थी मैंने पदमपुर पोस्ट ऑफिस में 1 साल पहले खाता खुलवाया था मैं उस खाते की पासबुक जब वहां मौजूद कर्मचारी महिला से मांगी तो उसने मेरे साथ अभद्रता की और मेरी तरफ वहां मेज पर रखी मोर फेंकी और मुझे मारने के लिए पोस्ट ऑफिस से बाहर निकली मैं नहीं समझ में डाक निरीक्षक कोटद्वार से भी शिकायत की डाक निरीक्षक ने कार्यवाही के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
बाइट विजेता रावत पार्षद

वीओ2- डाक निरीक्षक कोटद्वार अमरीश कुमार ने कहा कि मुझे व्हाट्सएप पर एक वीडियो आया है आज कुछ लोग यहां पर आए हैं, मैंने यह वीडियो पूरा देखा है उसमें मुझे दिखाई दिया कि वहां पर मौजूद कर्मचारी काउंटर पर था उसके द्वारा सरकारी मोहर फेंककर पार्षद पर मारी गई, यह टोटल गलत है इस पर कार्यवाही होना अवश्य है, पूरा जो मुद्दा है यह जांच का विषय है यह माहौल कैसे पैदा हुआ कैसे उन्होंने यह काम किया यह पूरा ही जांच का विषय है।

बाइट अमरीश कुमार डाक निरीक्षक कोटद्वार।


एक वीडियो व्हाट्सएप से भेज रहा हूं ये भी लगा देना


Conclusion:
Last Updated : Feb 6, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.