ETV Bharat / state

क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने कसी कमर, ऐसा है सुरक्षा प्लान - पुलिस पेट्रोलिंग

न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके चलते बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है. साथ ही सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

police tightens
पुलिस ने पूरी की तैयारियां.
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 5:05 PM IST

कोटद्वार: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए लैंसडौन, कालागढ़ और कोटद्वार क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर लगाए जाने लगे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 से 31 तारीख तक फोर्स को ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पर्यटन स्थलों के लिए पेट्रोलिंग के लिए टीम भी बना दी गई है.

होटलों में सघन चेकिंग के लिए अभी से पुलिस टीम गठित कर दी गई है. साथ ही सड़कों पर जगह-जगह बैरियर लगाए जा रहे हैं. पिकेट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है, जिन- जिन रास्तों से होकर पर्यटक होटल और रिसॉर्ट के लिए निकलते हैं, उन रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी.

पुलिस ने पूरी की तैयारियां.

ये भी पढ़ें: प्रथम नेशनल गंगा काउंसिल की तैयारियां अंतिम चरण में, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीओ कोटद्वार ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान 25 से 31 दिसम्बर तक विशेष रूप से लैंसडौन, कोटद्वार, कालागढ़ क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क पर पिकेट लगाई है, जिससे वाहन तेज गति से सड़कों पर न दौड़ सकें. साथ ही तेज गति से वाहन चलाने में कहीं कोई अप्रिय घटना हो.

वहीं, पर्यटन वाले स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. होटलों में दिन-रात सघन चेकिंग की जाएगी, जिससे बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके. वहीं, पर्यटन स्थलों और सड़कों पर मोबाइल पार्टी पेट्रोलिंग में रहेगी, सभी इंस्पेक्टर सीओ मोबाइल पर रहेंगे. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहन चेक पोस्टों से ही होकर गुजरेंगे, जांच पड़ताल के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा.

कोटद्वार: क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है. इसके लिए लैंसडौन, कालागढ़ और कोटद्वार क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर लगाए जाने लगे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 से 31 तारीख तक फोर्स को ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पर्यटन स्थलों के लिए पेट्रोलिंग के लिए टीम भी बना दी गई है.

होटलों में सघन चेकिंग के लिए अभी से पुलिस टीम गठित कर दी गई है. साथ ही सड़कों पर जगह-जगह बैरियर लगाए जा रहे हैं. पिकेट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है, जिन- जिन रास्तों से होकर पर्यटक होटल और रिसॉर्ट के लिए निकलते हैं, उन रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी.

पुलिस ने पूरी की तैयारियां.

ये भी पढ़ें: प्रथम नेशनल गंगा काउंसिल की तैयारियां अंतिम चरण में, CM त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

सीओ कोटद्वार ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान 25 से 31 दिसम्बर तक विशेष रूप से लैंसडौन, कोटद्वार, कालागढ़ क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में सड़क पर पिकेट लगाई है, जिससे वाहन तेज गति से सड़कों पर न दौड़ सकें. साथ ही तेज गति से वाहन चलाने में कहीं कोई अप्रिय घटना हो.

वहीं, पर्यटन वाले स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी. होटलों में दिन-रात सघन चेकिंग की जाएगी, जिससे बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा सके. वहीं, पर्यटन स्थलों और सड़कों पर मोबाइल पार्टी पेट्रोलिंग में रहेगी, सभी इंस्पेक्टर सीओ मोबाइल पर रहेंगे. साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहन चेक पोस्टों से ही होकर गुजरेंगे, जांच पड़ताल के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा.

Intro:summary न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली, लैंसडौन, कालागढ़ और कोटद्वार क्षेत्र में पुलिस ने सड़कों पर जगह-जगह बैरियर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों की वाहनों की जांच पड़ताल की जा सके और अनवांटेड लोगों की पहचान की जा सके।

intro kotdwar न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस ने अभी से कमर कस ली है, पुलिस के उच्च अधिकारी ने बताया कि 25 से 31 तारीख तक मैक्सिमम फोर्स की छुट्टियों को बंद कर दिया गया है, पर्यटन स्थलों के लिए पेट्रोलिंग के लिए टीम बना दी गई है, मोबाइल पार्टियां बना दी गई है, होटलों की सघन चेकिंग के लिए अभी से टीम गठित कर दी गई है, साथ ही सड़कों पर जगह-जगह बैरिया बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है, पिकेट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर ली गई है, जिन- जिन रास्तों से होकर पर्यटक होटल और रिसॉर्ट में निकलते हैं उन रास्तों पर पुलिस की नाकाबंदी रहेगी।


Body:वीओ1- सीओ कोटद्वार ने कहा कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विशेष रूप से लैंसडौन, कोटद्वार कालागढ़ छेत्र के सभी थाना क्षेत्रों में हमने एक तो सड़क पर पिकेट लगाई है, ताकि वाहन तेज गति से सड़कों पर ना दौड़ सके और तेज गति से वाहन चलाने में कहीं कोई अप्रिय घटना न घट सके उनको रोकने का हमने पूर्ण का प्रयास किया है, तो वहीं पर्यटन वाले स्थलों पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी, होटलों की दिन-रात सघन चेकिंग की जाएगी ताकि अनवांटेड व्यक्ति कोई भी न्यू ईयर के दौरान इन क्षेत्रों में प्रवेश न कर सके, सड़कों पर जगह-जगह बैरियर बनाए जा रहे हैं, ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा सके, न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुड़दंगियों से पुलिस हरदम निपटने के लिए तत्पर हैं, पर्यटन स्थलों व सड़कों पर मोबाइल पार्टी पेट्रोलिंग में रहेगी, सभी इंस्पेक्टर सीओ मोबाइल पर रहेंगे, मैक्सिमम फोर्स की छुट्टियों को बंद कर दिया गया है, ताकि ड्यूटी ओं में कहीं कोई व्यवधान ना आये, ताकि न्यू ईयर पार्टी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाई जा सके, राजस्व क्षेत्र में वह जंगलों में बने होटल और रिसॉर्ट पर तो हम डायरेक्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकते लेकिन हम उन्हें चेक पोस्ट के माध्यम से उनकी चैटिंग कर उनसे पूछताछ की जाएगी वह कहां और किस होटल में ठहरने जा रहे हैं, उनकी डिटेल चेक पोस्ट पर ही लिख दी जाएगी, इस संबंध में उपजिलाधिकारी को जानकारी दे दी गई है वह भी अपने कर्मचारियों को इन स्थानों पर लगा सके,बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहन चैक पोस्टो से ही होकर गुजरेंगे उनकी जांच पड़ताल वहीं पर कर ली जाएगी।

बाइट अनिल जोशी सीओ कोटद्वार।


Conclusion:
Last Updated : Dec 12, 2019, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.