ETV Bharat / state

पौड़ी में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 17 मकान मालिकों पर लगा 1.70 लाख का जुर्माना - Police started verification campaign

इन दिनों पौड़ी पुलिस सत्यापन अभियान में जुटी हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने 17 भवन स्वामियों 1.70 लाख का जुर्माना भी लगाया, साथ ही बिना सत्यापन के किरायेदारों को ना रखने की हिदायत दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 9:31 AM IST

Updated : May 16, 2023, 10:01 AM IST

पौड़ी: जिले में होने वाले जी-20 कार्यक्रम और चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन के कार्य को तेजी से किया जा रहा है. इन दोंनों कार्यक्रमों में बड़ी चूक होने से बचने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा 58 किरायेदार, 125 मजदूर, 78 रेड़ी व ठेली वालों के सत्यापन किये गये. जबकि सत्यापन बिना किराएदार रखने वाले 17 भवन स्वामियों 1.70 लाख का जुर्माना भी लगाया.

पौड़ी जिले में 23 व 24 मई को आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस कप्तान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में कार्य करने वाले, रहने करने वाले छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों के साथ ही संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों को चिन्हित कर वृहद रूप से सत्यापन करने में जुटी है.
पढ़ें-वाहनों में प्रेशर हॉर्न बजाने, बेचने और बनाने वालों की खैर नहीं, लगेगा एक लाख जुर्माना और 6 माह की सजा

एसएसपी ने बताया कि सत्यापन न करने वाले 17 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए के चालान कोर्ट को भेजे गए. जिसमें कोटद्वार में 16 व श्रीनगर में एक मामला शामिल है. इसके अलावा फड़, फेरी लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 लोगों पर 12 हजार रुपए का नकद चालानी कार्रवाई की गई.

उपखनिज से भरे तीन ट्रक सीज: हल्द्वानी में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज की वन विभाग और गश्ती दल की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपखनिज से भरे तीन ट्रक को पकड़ा है. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

पौड़ी: जिले में होने वाले जी-20 कार्यक्रम और चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस द्वारा बाहरी लोगों के सत्यापन के कार्य को तेजी से किया जा रहा है. इन दोंनों कार्यक्रमों में बड़ी चूक होने से बचने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा 58 किरायेदार, 125 मजदूर, 78 रेड़ी व ठेली वालों के सत्यापन किये गये. जबकि सत्यापन बिना किराएदार रखने वाले 17 भवन स्वामियों 1.70 लाख का जुर्माना भी लगाया.

पौड़ी जिले में 23 व 24 मई को आयोजित होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर पुलिस कप्तान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. जिसके लिए पुलिस द्वारा लगातार बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है. एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में कार्य करने वाले, रहने करने वाले छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों के साथ ही संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों को चिन्हित कर वृहद रूप से सत्यापन करने में जुटी है.
पढ़ें-वाहनों में प्रेशर हॉर्न बजाने, बेचने और बनाने वालों की खैर नहीं, लगेगा एक लाख जुर्माना और 6 माह की सजा

एसएसपी ने बताया कि सत्यापन न करने वाले 17 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 1 लाख 70 हजार रुपए के चालान कोर्ट को भेजे गए. जिसमें कोटद्वार में 16 व श्रीनगर में एक मामला शामिल है. इसके अलावा फड़, फेरी लगाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 लोगों पर 12 हजार रुपए का नकद चालानी कार्रवाई की गई.

उपखनिज से भरे तीन ट्रक सीज: हल्द्वानी में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज की वन विभाग और गश्ती दल की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपखनिज से भरे तीन ट्रक को पकड़ा है. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Last Updated : May 16, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.