ETV Bharat / state

श्रीनगर दुकान में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

श्रीनगर में एक दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है. मामले में दुकान स्वामी ने पुलिस से शिकायत की है. दुकान स्वामी ने बताया उनकी दुकान में आग लगी नहीं है बल्कि लगाई गई है.

Srinagar shop fire
श्रीनगर दुकान में लगी आग
author img

By

Published : May 26, 2023, 9:51 PM IST

श्रीनगर दुकान में लगी आग

श्रीनगर: शहर में आज एक दुकान आग के हवाले हो गयी. दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान में आग देर रात लगी. दुकान स्वामी ने शक जताया है कि किसी हेलमेट पहने व्यक्ति ने उसकी दुकान में आग लगाई है. इस मामले में दुकान स्वामी ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

श्रीनगर के पीपलचौरी में आज जैसे ही सुबह लोगों की आंख खुली तो उन्होंने देखा एक कपड़ों सहित बेकरी की दुकान में आग लगी हुई है. आग से दुकान में रखा सामान लकर राख हो गया. मामले में स्थानीय लोगों ओर दुकान की मालिक कामनी मनोचा ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. दुकान स्वामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दुकान का एक शीशा टूटा हुआ है.

पढे़ं- लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

सीसीटीवी फुटेज में एक हेलमेट पहना व्यक्ति दुकान के बाहर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्हें शक है की हेलमेट पहने व्यक्ति ने ही शीशा तोड़कर उनकी दुकान में आग लगाई है. वहीं कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया दुकान स्वामी ने आग लगाए जाने की बात बताई है. जिसके आधार जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

पढे़ं- Laksar Main Market के मेडिकल स्टोर में लगी आग, दवाइयां जलकर हुई खाक

श्रीनगर दुकान में लगी आग

श्रीनगर: शहर में आज एक दुकान आग के हवाले हो गयी. दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि दुकान में आग देर रात लगी. दुकान स्वामी ने शक जताया है कि किसी हेलमेट पहने व्यक्ति ने उसकी दुकान में आग लगाई है. इस मामले में दुकान स्वामी ने कोतवाली श्रीनगर में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

श्रीनगर के पीपलचौरी में आज जैसे ही सुबह लोगों की आंख खुली तो उन्होंने देखा एक कपड़ों सहित बेकरी की दुकान में आग लगी हुई है. आग से दुकान में रखा सामान लकर राख हो गया. मामले में स्थानीय लोगों ओर दुकान की मालिक कामनी मनोचा ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. दुकान स्वामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दुकान का एक शीशा टूटा हुआ है.

पढे़ं- लक्सर में घड़ी की दुकान और नैनीताल में घर में लगी आग, बमुश्किल से पाया काबू

सीसीटीवी फुटेज में एक हेलमेट पहना व्यक्ति दुकान के बाहर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. उन्हें शक है की हेलमेट पहने व्यक्ति ने ही शीशा तोड़कर उनकी दुकान में आग लगाई है. वहीं कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने बताया दुकान स्वामी ने आग लगाए जाने की बात बताई है. जिसके आधार जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

पढे़ं- Laksar Main Market के मेडिकल स्टोर में लगी आग, दवाइयां जलकर हुई खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.