ETV Bharat / state

हमदर्द बनकर तलाकशुदा महिला से रचाई शादी, जब राज खुला तो उड़ गये होश - kotdwar fraud case

बिजनौर की एक महिला का आरोप है कि कोटद्वार के एक युवक ने उससे अपनी पहचान छिपाई और फर्जी दरोगा बनकर उससे शादी की.

kotdwar
kotdwar
author img

By

Published : May 7, 2020, 9:55 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:50 PM IST

कोटद्वार: बिजनौर की एक तलाकशुदा महिला ने आरोप लगाया है कि कोटद्वार के एक व्यक्ति ने खुद को पौड़ी कोतवाली का दरोगा बताया और धर्म छिपाते हुए उसके साथ विवाह किया. अब सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस की शरण ली है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बिजनौर निवासी महिला ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी. महिला ने तहरीर में बताया कि एक वर्ष पूर्व उसका अपने पति से तलाक हो गया था. जिसके बाद वह अपने लिए रिश्ता खोज रही थी. गत वर्ष अक्टूबर माह में उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुझे जानता है और मुझसे शादी करना चाहता है. व्यक्ति के कहने पर वह उससे मिलने कोटद्वार आई.

पहली मुलाकात में व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम विशाल है और वह पौड़ी कोतवाली में दरोगा है. उसने बताया कि उसकी ओर से जल्दी शादी का दबाव बनाने के बाद उसने कोटद्वार स्थित एक मंदिर में शादी कर ली. फिर दोनों शिबू नगर स्थित किराए के कमरे में साथ रहने लगे. महिला की मानें तो जब वह गर्भवती हुई तो उस व्यक्ति ने उसे जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवाया. महिला ने बताया कि चार माह बाद उसे पता चला कि उस व्यक्ति का नाम विशाल नहीं है.

पढ़े: उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 481 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपनी धर्म की बात भी उससे छिपाई है. वह गाड़ीघाट स्थित अपने मकान में रहता है. यह भी पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

वहीं इस पूरे मामले में सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी का कहना है कि मामला अनुसूचित जाति से संबंधित है, इसलिए मुकदमा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

कोटद्वार: बिजनौर की एक तलाकशुदा महिला ने आरोप लगाया है कि कोटद्वार के एक व्यक्ति ने खुद को पौड़ी कोतवाली का दरोगा बताया और धर्म छिपाते हुए उसके साथ विवाह किया. अब सच्चाई सामने आने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस की शरण ली है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बिजनौर निवासी महिला ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी. महिला ने तहरीर में बताया कि एक वर्ष पूर्व उसका अपने पति से तलाक हो गया था. जिसके बाद वह अपने लिए रिश्ता खोज रही थी. गत वर्ष अक्टूबर माह में उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह मुझे जानता है और मुझसे शादी करना चाहता है. व्यक्ति के कहने पर वह उससे मिलने कोटद्वार आई.

पहली मुलाकात में व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम विशाल है और वह पौड़ी कोतवाली में दरोगा है. उसने बताया कि उसकी ओर से जल्दी शादी का दबाव बनाने के बाद उसने कोटद्वार स्थित एक मंदिर में शादी कर ली. फिर दोनों शिबू नगर स्थित किराए के कमरे में साथ रहने लगे. महिला की मानें तो जब वह गर्भवती हुई तो उस व्यक्ति ने उसे जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करवाया. महिला ने बताया कि चार माह बाद उसे पता चला कि उस व्यक्ति का नाम विशाल नहीं है.

पढ़े: उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 481 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपनी धर्म की बात भी उससे छिपाई है. वह गाड़ीघाट स्थित अपने मकान में रहता है. यह भी पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

वहीं इस पूरे मामले में सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी का कहना है कि मामला अनुसूचित जाति से संबंधित है, इसलिए मुकदमा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 25, 2020, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.