ETV Bharat / state

ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म से हल्द्वानी में हड़कंप, शराबियों की आई मुसीबत - haldwani latest news

हल्द्वानी में पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान (Campaign against alcohol drinkers ) चलाया. इस दौरान कुछ शराबी भागते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. वहीं पुलिस की कार्रवाई पूरी रात चलती रही. पुलिस का कहना है कि उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 2:11 PM IST

ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म से हल्द्वानी में हड़कंप

हल्द्वानी: खुलेआम शराब पीने वाले शराबियों और अपनी दुकानों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म (Operation Evening Storm) के तहत सीओ भवाली और सीओ लालकुआं के नेतृत्व में टीमें बनाकर हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र कालाढूंगी रोड हल्द्वानी काठगोदाम थाना क्षेत्र बाजार क्षेत्र में ताबड़तोड़ चेकिंग की गई. इस दौरान अवैध रूप से अपने संस्थानों में शराब पिलाते हुए कई लोग पकड़े गए. साथ ही कई शराबी भी मिले पुलिस ने सभी का चालान किया और दुकान स्वामियों को चेतावनी भी दी.

एसपी सिटी हरबंस सिंह (haldwani sp city harbans singh) के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान 109 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया. एसपी सिटी ने कहा कि शहर को नशा मुक्त करने और बेहतर माहौल बनाने के लिए लोगों से भी अपील की जा रही है कि सार्वजनिक स्थलों पर या खुले में शराब ना पिएं. अक्सर इस तरह की घटनाओं से हुड़दंग भी होता है. लिहाजा लोगों को ऐसी चीजों से बचना चाहिए. वहीं पुलिस अपनी ओर से इस अभियान को जारी रखेगी. पुलिस की इस छापेमारी से खुले स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों में हड़कंप मच गया. ढाबा होटलों में छापा पड़ते ही शराबी भाग खड़े हुए, जहां पुलिस ने उनको दौड़ लगाकर पकड़ा.
पढ़ें-महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने धुना, देखें वीडियो

पौड़ी में मारपीट में घायल: पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी झगड़े में एक ने दूसरे की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने तहरीर मिलने पर नामजद आरोपी व उसके अज्ञात दोस्त पर मारपीट व जान से मारने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार घटना बीती 5 जनवरी की रात पौड़ी बस अड्डे स्थित एक होटल के पास की है. दरअसल पौड़ी के अपर बाजार निवासी अब्दुल गफ्फार की पौड़ी बस अड्डे स्थित एक होटल के पास दो युवकों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई.

आरोप है कि इसी बीच आरोपी के अन्य दोस्तों ने भी अब्दुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अब्दुल को पौड़ी के जिला चिकित्सालय में उपचार के लाया गया. चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया. अब मामले में अब्दुल के पुत्र आशीम ने पुलिस को नामदज तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. उसने पिता के साथ मारपीट करने वाले हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं पौड़ी कोतवाली पुलिस ने नामजद तहरीर मिलने के बाद रिजवान और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पौड़ी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि अब्दुल का आरोपियों के साथ मामूली विवाद हो गया था. दोनों में आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस वजह से आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बताया कि मारपीट में शामिल आरोपी रिजवान सिलाई काम करता है तथा पौड़ी का ही रहने वाले है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच एसआई सिद्धार्थ को सौंपी गई है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म से हल्द्वानी में हड़कंप

हल्द्वानी: खुलेआम शराब पीने वाले शराबियों और अपनी दुकानों में शराब पिलाने वाले दुकानदारों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म (Operation Evening Storm) के तहत सीओ भवाली और सीओ लालकुआं के नेतृत्व में टीमें बनाकर हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र कालाढूंगी रोड हल्द्वानी काठगोदाम थाना क्षेत्र बाजार क्षेत्र में ताबड़तोड़ चेकिंग की गई. इस दौरान अवैध रूप से अपने संस्थानों में शराब पिलाते हुए कई लोग पकड़े गए. साथ ही कई शराबी भी मिले पुलिस ने सभी का चालान किया और दुकान स्वामियों को चेतावनी भी दी.

एसपी सिटी हरबंस सिंह (haldwani sp city harbans singh) के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान 109 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया. एसपी सिटी ने कहा कि शहर को नशा मुक्त करने और बेहतर माहौल बनाने के लिए लोगों से भी अपील की जा रही है कि सार्वजनिक स्थलों पर या खुले में शराब ना पिएं. अक्सर इस तरह की घटनाओं से हुड़दंग भी होता है. लिहाजा लोगों को ऐसी चीजों से बचना चाहिए. वहीं पुलिस अपनी ओर से इस अभियान को जारी रखेगी. पुलिस की इस छापेमारी से खुले स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों में हड़कंप मच गया. ढाबा होटलों में छापा पड़ते ही शराबी भाग खड़े हुए, जहां पुलिस ने उनको दौड़ लगाकर पकड़ा.
पढ़ें-महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने धुना, देखें वीडियो

पौड़ी में मारपीट में घायल: पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपसी झगड़े में एक ने दूसरे की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने तहरीर मिलने पर नामजद आरोपी व उसके अज्ञात दोस्त पर मारपीट व जान से मारने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार घटना बीती 5 जनवरी की रात पौड़ी बस अड्डे स्थित एक होटल के पास की है. दरअसल पौड़ी के अपर बाजार निवासी अब्दुल गफ्फार की पौड़ी बस अड्डे स्थित एक होटल के पास दो युवकों के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई.

आरोप है कि इसी बीच आरोपी के अन्य दोस्तों ने भी अब्दुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अब्दुल को पौड़ी के जिला चिकित्सालय में उपचार के लाया गया. चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया. अब मामले में अब्दुल के पुत्र आशीम ने पुलिस को नामदज तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. उसने पिता के साथ मारपीट करने वाले हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वहीं पौड़ी कोतवाली पुलिस ने नामजद तहरीर मिलने के बाद रिजवान और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पौड़ी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि अब्दुल का आरोपियों के साथ मामूली विवाद हो गया था. दोनों में आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई. इस वजह से आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बताया कि मारपीट में शामिल आरोपी रिजवान सिलाई काम करता है तथा पौड़ी का ही रहने वाले है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच एसआई सिद्धार्थ को सौंपी गई है. जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Last Updated : Jan 9, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.