कोटद्वार: होली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. होली पर किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने सभी समाज के लोगों के साथ बैठक की. बैठक में समस्याओं और उनके सामाधन पर चर्चा की गई.
बैठक में पुलिस की तरफ से साफ किया गया है कि सड़कों पर हुड़दंग करने वाले को खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नशे की हालत में जो भी व्यक्ति वाहन चलता हुआ मिलेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. इंटरसेप्टर वाहन व पीसीआर 24 घंटे सड़कों पर नजर रखेगी.
पढ़ें- न मास्क, न दो गज की दूरी, कोरोना को 'दावत' देने की तैयारी पूरी, फिर होगी सख्ती
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक ली जाएगी. पिछली होली पर जो भी कमियां रहीं उनको लोगों से पूछा गया और उनको दूर किया जाएगा. जिन जगहों पर नगर क्षेत्र में होलिका दहन किया जाएगा उस जगह पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. सड़कों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. होली के त्योहार के दिन क्षेत्र में गश्त पर रहेगी.