पौड़ीः थलीसैंण के एक गांव के पास गदेरे में नवजात बच्ची को फेंके जाने के मामले में पुलिस ने प्रसूता की पहचान कर ली है. पुलिस की मानें तो प्रसूता नाबालिग है. उसके साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. जिसमें वो गर्भवती हो गई थी. वहीं, पुलिस ने प्रसूता पर नवजात को असुरक्षित रखने के मामले में केस दर्ज किया है. जबकि, एक स्थानीय युवक पर पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या था मामला
गौर हो कि बीते 14 जून को थलीसैंण थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के पास स्थित डाटपुल के नीचे एक नवजात बच्ची मिली थी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बेस अस्पताल रेफर कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं, मामला सामने आने के बाद प्रसूता के पिता ने थलीसैंण थाने में नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में नामजद तहरीर दी थी. जिस पर थलीसैंण पुलिस ने नवजात को असुरक्षित स्थिति में छोड़ने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. साथ ही मामले की जांच में जुट गई थी.
SSP पी रेणुका ने कही ये बात
पौड़ी एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि पूरे प्रकरण में पॉक्सो एक्ट के तहत एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही प्रसूता की पहचान भी कर ली गई है. प्रसूता पर नवजात को असुरक्षित छोड़ने के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
साथ ही कहा कि नाबालिग प्रसूता के पिता ने भी बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोप में क्षेत्र के ही एक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.