पौड़ीः आगामी 21 मार्च को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुट गई है. इसी के तहत पुलिस प्रशासन ने व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता का उल्लंघन और होली के त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की.
पुलिस प्रशासन ने नगर में होलिका दहन के लिए चयनित विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ रूपरेखा तैयार कर ली है. रविवार को पुलिस प्रशासन ने बैठक लेते हुए नगर में बढ़ते ट्रैफिक, पार्किंग व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन से समन्वय बनाने की अपील की. सीओ अनिल जोशी ने कहा कि चुनाव और होली के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे. अनावश्यक शहर का माहौल खराब ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने चयनित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की जाएगी.
वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि होली के दौरान युवा पीढ़ी जोश में रहते हैं. ऐसे में अन्य लोगों के साथ अनावश्यक अभद्र व्यवहार ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन से वार्ता की गई है. साथ ही कहा कि मनचलों और गलत हरकतों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बनाने की अपील की गई है.