पौड़ी: इन दिनों होने वाले शादी समारोह में कोविड नियमों के पालन को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सतपुली थाना अध्यक्ष की ओर से एक सराहनीय पहल की शुरूआत की जा रही है, जिसमें पौड़ी कोटद्वार मोटर मार्ग पर शादी समारोह में जाने वाले वाहनों को रोक कर लोगों को निशुल्क मास्क दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं दूल्हा और दुल्हन को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है. ताकि अन्य लोग भी कोरोना नियमों का पालन कर सकें. सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पेंथवाल ने बताया कि इन दिनों शादी समारोह आयोजित हो रहे है, जिसमें 200 लोगों को ही सम्मिलित होने की अनुमति है. साथ ही जो लोग वाहनों से आवाजाही कर रहे हैं, उन्हें मास्क पहनने और सामाजिक दूरी पालन करने की हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहले फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का गठन, इन मामलों की करेगी जांच
उन्होंने कहा कि दूल्हा और दुल्हन दोनों से ही मास्क पहनाकर नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है. ताकि जो लोग शादी विवाह में सम्मिलित हो रहे हैं, वह दूल्हा-दुल्हन से प्रेरणा लेते हुए मास्क पहनेंगे. यह संक्रमण सावधानियां बरतने से ही दूर हो सकता है. लोग सावधानिया नहीं बरत रहे हैं, जिससे मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. विवाह में सम्मिलित होने वाले सभी लोग सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और समय समय पर हाथ धोने को कहा जा रहा है. ताकि उनकी खुशियों में किसी प्रकार की कोई अड़चन न आए.