ETV Bharat / state

श्रीनगर में अवैध शराब के साथ दबोचा गया तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल

पौड़ी जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस ने थलीसैण थाना क्षेत्र में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 8 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई हैं. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है.

Police  पप
Police
author img

By

Published : May 16, 2023, 3:35 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में शराब की तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर बाहरी राज्यों की शराब सस्ते दामों में बेचकर न सिर्फ सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी नशे की दलदल में फंसाने का काम कर रहे हैं. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. नया मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर में थलीसैण थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 8 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद हुई है.

बता दें कि धामी सरकार का प्रयास है कि साल 2025 तक देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त कराया जाए. इसको लेकर पुलिस की तरफ से अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार काम भी कर रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है.
पढ़ें- मसूरी मॉल रोड पर सड़क धंसने से डंपर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, हेल्पर की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक थलीसैण थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बेदीखाल रोड पर फरसाड़ी के पास में चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर वाहन में बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी, जो पुलिस को संदिग्ध लगा. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 8 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद हुई.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज सिंह बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये शराब राजस्व क्षेत्र पोखड़ा से लाकर बैजरों के आस-पास के गांव में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी.

श्रीनगर: उत्तराखंड में शराब की तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर बाहरी राज्यों की शराब सस्ते दामों में बेचकर न सिर्फ सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी नशे की दलदल में फंसाने का काम कर रहे हैं. हालांकि पुलिस भी अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. नया मामला पौड़ी जिले के श्रीनगर में थलीसैण थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 8 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद हुई है.

बता दें कि धामी सरकार का प्रयास है कि साल 2025 तक देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त कराया जाए. इसको लेकर पुलिस की तरफ से अवैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस लगातार काम भी कर रही है, जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है.
पढ़ें- मसूरी मॉल रोड पर सड़क धंसने से डंपर पलटा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत, हेल्पर की हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक थलीसैण थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बेदीखाल रोड पर फरसाड़ी के पास में चेकिंग कर रही थी. तभी उनकी नजर वाहन में बैठे एक व्यक्ति पर पड़ी, जो पुलिस को संदिग्ध लगा. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 8 पेटी अग्रेजी शराब की बरामद हुई.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पंकज सिंह बताया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये शराब राजस्व क्षेत्र पोखड़ा से लाकर बैजरों के आस-पास के गांव में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.