पौड़ी: जिले की धुमाकोट पुलिस ने क्षेत्र में सट्टा लगाने वाले 8 लोगों को दबोचा है. पुलिस के अनुसार इन 8 लोगों से 31,500 की सट्टे की धनराशि भी बरामद हुई है. पुलिस ने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था भंग करने के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
धुमाकोट थाने के एसएचओ दीपक तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में सट्टा लगाते हुए 8 लोगों को जड़ाऊखांद के पास से पुलिस ने दबोचा है. बताया कि इन लोगों के पास से 31,500 की सट्टा राशि भी बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ही विनोद सिंह, विजय सिंह, बनवारी रावत, महिपाल रावत, फाजिल, प्रेम नेगी, गया सिंह व रामपाल रावत इसमें शामिल थे. सभी आठों लोगों पर पुलिस ने धारा-13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है.
पढ़ें- टिहरी में दो तस्कर गिरफ्तार, 8 पेटी शराब बरामद