ETV Bharat / state

पौड़ी: आत्मनिर्भर भारत अभियान, PNB ने लिया मोलठि गांव को लिया गोद - pauri molthi village news

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जनपद पौड़ी के एक गांव मोलठि को गोद लिया गया है. मोलठि गांव में बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

aatm nirbahr bharat abhiyan pauri news
PNB का ग्राम संपर्क अभियान.
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 5:41 PM IST

पौड़ी: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक ने जनपद पौड़ी के एक गांव मोलठि को गोद लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम संपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गांव के सभी किसानों के लिए आसान शर्तों पर कृषि कार्ड, डेयरी व मछली पालन के लिए ऋण सुविधा और ब्याज सबवेंशन उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी.

PNB का ग्राम संपर्क अभियान.

नाबार्ड की ओर से आए अधिकारी ने बताया कि गांव के किसी भी किसान को कृषि रोजगार के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है या लोन लेने में आ रही समस्याओं के निवारण के लिए वह उनसे संपर्क कर सकते हैं. मोलठि गांव में बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत ने बताया कि इस गांव को सभी सुविधाओं से लैस कर एक मॉडल के रूप में बनाकर तैयार किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-सर्राफा लूटकांड: लुटेरों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ ! खुलासा जल्द

वहीं, नाबार्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से इस गांव को गोद लिया गया है और प्रत्येक किसान को ऋण संबंधित सभी जानकारियां भी दी जा रही हैं. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें ऋण लेने या किसान क्रेडिट कार्ड आदि बनाने से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है या लोन लेने में बैंक से हो रही परेशानियों की जानकारी उन तक पहुंचाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान करें और उन्हें आसानी से ऋण मुहैया हो सके.

पौड़ी: आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक ने जनपद पौड़ी के एक गांव मोलठि को गोद लिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम संपर्क अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गांव के सभी किसानों के लिए आसान शर्तों पर कृषि कार्ड, डेयरी व मछली पालन के लिए ऋण सुविधा और ब्याज सबवेंशन उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके साथ ही इंटरनेट बैंकिंग की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी.

PNB का ग्राम संपर्क अभियान.

नाबार्ड की ओर से आए अधिकारी ने बताया कि गांव के किसी भी किसान को कृषि रोजगार के क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लोन की आवश्यकता होती है या लोन लेने में आ रही समस्याओं के निवारण के लिए वह उनसे संपर्क कर सकते हैं. मोलठि गांव में बैंक से संबंधित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रताप सिंह रावत ने बताया कि इस गांव को सभी सुविधाओं से लैस कर एक मॉडल के रूप में बनाकर तैयार किया जाएगा.

यह भी पढे़ं-सर्राफा लूटकांड: लुटेरों के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाथ ! खुलासा जल्द

वहीं, नाबार्ड अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से इस गांव को गोद लिया गया है और प्रत्येक किसान को ऋण संबंधित सभी जानकारियां भी दी जा रही हैं. उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें ऋण लेने या किसान क्रेडिट कार्ड आदि बनाने से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है या लोन लेने में बैंक से हो रही परेशानियों की जानकारी उन तक पहुंचाए ताकि उनकी समस्याओं का समाधान करें और उन्हें आसानी से ऋण मुहैया हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.