पौड़ी: सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए अब जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से सड़कों के किनारे विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण करवाया जाना है, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से बताया गया है कि पौड़ी से कांसखेत जाने वाले मोटर मार्ग पर चैरी ब्लॉसम वृक्षों का रोपण करवाया जाएगा, जिससे कि सड़क सुंदर और आकर्षक दिखेगी. साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को काफी अच्छा अनुभव मिलेगा.
पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: दीवारों पर चित्र बनाकर दिखाई जाएगी रामलीला
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा कि पौड़ी से देवप्रयाग, खिर्सू जाने वाले मोटर मार्ग पर भी विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण करवाया जाएगा, ताकि बदलते मौसम के साथ साथ पौड़ी की सड़के भी सुंदर और आकर्षक दिख सकें. उन्होंने बताया की पौड़ी के कंडोलिया से कांसखेत जाने वाले मोटर मार्ग पर चैरी ब्लॉसम वृक्षों का रोपण करवाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. चैरी ब्लॉसम वृक्षों के रोपण के बाद यह सड़क काफी सुंदर और आकर्षक दिखेगी. साथ ही पौड़ी से खिर्सू जाने वाले मोटर मार्ग पर भी पांगर वृक्षों का रोपण करवाया जाना है.
वहीं, पौड़ी से देवप्रयाग जाने वाले मोटर मार्ग पर भी मैपल वृक्षों का रोपण करवाया जाएगा. इन सभी सड़कों पर विभिन्न प्रकार के वृक्षों के रोपण होने के बाद सड़के काफी सुंदर और आकर्षक हो जाएंगी और पौड़ी आने वाले पर्यटकों को एक अलग ही अनुभव होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले समय में पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी.