ETV Bharat / state

श्रीनगर में रोके गए केदारनाथ तीर्थयात्री, मौसम ने डाला खलल, बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें - Pilgrims stopped in Srinagar

केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के कारण तीर्थ यात्रियों को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है. श्रीनगर के होटलों, धर्मशालाओं में यात्रियों के रहने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.

Kedarnath yatra disrupted due to snowfall
श्रीनगर में रोके गये तीर्थयात्री
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 3:47 PM IST

श्रीनगर में रोके गये तीर्थयात्री

श्रीनगर: 25 अप्रैल से केदारनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. मगर उससे पहले ही मौसम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. केदारनाथ के साथ ही आसपास के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हो रही है. इसे देखते हुए एहतियातन केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से श्रीनगर में रोका जा रहा है.

श्रद्धालुओं को श्रीनगर की अलग अलग चौकियों में रोका जा रहा है. यात्री वाहनों को एनआईटी ग्राउंड में बनाई गई पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है. यात्रियों की रहने की व्यवस्थाएं श्रीनगर के होटलों और धर्मशालाओं में की जा रही हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें एनआईटी और आईटीआई के भवनों में ठहराया जाएगा.

पढ़ें- 23 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा केदारनाथ का धाम, कपाट खुलने पर मौजूद रहेंगे राज्यपाल और सीएम

द्वारिका से आये यात्री स्वदेश ने बताया कि उन्हें श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने रोका है. पुलिस अधिकारियों ने बताया ऊपरी इलाकों में भारी हिम्मपात हो रहा है. जिसके चलते उन्हें श्रीनगर में रोकने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया उन्होंने केदारनाथ की तरफ ही होटल की बुकिंग कराई थी, लेकिन, ऐसे हालात में ऊपर कैसे जाएं? वहीं, उन्हीं के साथ आये द्वारिका के यात्री प्रमोद ने बताया कि केदारनाथ जाना था लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया है, अब जब प्रासासन आगे बढ़ने की अनुमति देगा तभी आगे की यात्रा शुरू करेंगे.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया अगले 7 दिनों तक केदारनाथ में भारी हिमपात की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके तहत यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है. उन्होंने बताया श्रीनगर में 50 से ज्यादा होटल हैं. 2500 से अधिक यात्रियों को श्रीनगर में रोका जा सकता है. अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो ऐसे हालात में धर्मशालाओं को भी खोला जाएगा. साथ में एनआईटी, आईटीआई के भवनों में भी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी.

श्रीनगर में रोके गये तीर्थयात्री

श्रीनगर: 25 अप्रैल से केदारनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है. मगर उससे पहले ही मौसम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. केदारनाथ के साथ ही आसपास के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ जमकर बर्फबारी हो रही है. इसे देखते हुए एहतियातन केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से श्रीनगर में रोका जा रहा है.

श्रद्धालुओं को श्रीनगर की अलग अलग चौकियों में रोका जा रहा है. यात्री वाहनों को एनआईटी ग्राउंड में बनाई गई पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है. यात्रियों की रहने की व्यवस्थाएं श्रीनगर के होटलों और धर्मशालाओं में की जा रही हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें एनआईटी और आईटीआई के भवनों में ठहराया जाएगा.

पढ़ें- 23 क्विंटल फूलों से सजेगा बाबा केदारनाथ का धाम, कपाट खुलने पर मौजूद रहेंगे राज्यपाल और सीएम

द्वारिका से आये यात्री स्वदेश ने बताया कि उन्हें श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने रोका है. पुलिस अधिकारियों ने बताया ऊपरी इलाकों में भारी हिम्मपात हो रहा है. जिसके चलते उन्हें श्रीनगर में रोकने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया उन्होंने केदारनाथ की तरफ ही होटल की बुकिंग कराई थी, लेकिन, ऐसे हालात में ऊपर कैसे जाएं? वहीं, उन्हीं के साथ आये द्वारिका के यात्री प्रमोद ने बताया कि केदारनाथ जाना था लेकिन उन्हें पहले ही रोक दिया गया है, अब जब प्रासासन आगे बढ़ने की अनुमति देगा तभी आगे की यात्रा शुरू करेंगे.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल ने बताया अगले 7 दिनों तक केदारनाथ में भारी हिमपात की सूचना प्राप्त हुई है. जिसके तहत यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को श्रीनगर में ही रोका जा रहा है. उन्होंने बताया श्रीनगर में 50 से ज्यादा होटल हैं. 2500 से अधिक यात्रियों को श्रीनगर में रोका जा सकता है. अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो ऐसे हालात में धर्मशालाओं को भी खोला जाएगा. साथ में एनआईटी, आईटीआई के भवनों में भी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Apr 24, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.