ETV Bharat / state

देवप्रयाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, 6 लोग गंभीर रूप से घायल - महाराष्ट्र के यात्री दल का बस

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर आज भी बस हादसा (Pilgrims Bus accident) हुआ है. बीते रोज कौडियाला में आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. आज देवप्रयाग के पास महाराष्ट्र के यात्री दल की बस पलट गई है. जिसमें कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Pilgrims Bus accident
देवप्रयाग में यात्रियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : May 15, 2022, 6:33 PM IST

श्रीनगरः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यानी एनएच 58 पर देवप्रयाग के पास बछेलीखाल में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में 28 लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें पुलिस ने 108 के जरिए सीएचसी अस्पताल बागी में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहा महाराष्ट्र के यात्री दल का बस चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते बस बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटते हुए खाई में जाने से बाल बाल बची. बस में सभी लोग औसतन 50 साल के लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है.

ये भी पढ़ेंः कौडियाला में आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस का ब्रेक फ्रेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

देवप्रयाग थाना के एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि सभी लोग भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे थे. तभी बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया है. जबकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि बीती रोज भी कौडियाला में आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस का ब्रेक फेल हो गया था. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ से टकरा दिया. इस दौरान 5 तीर्थ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.

श्रीनगरः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यानी एनएच 58 पर देवप्रयाग के पास बछेलीखाल में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में 28 लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें पुलिस ने 108 के जरिए सीएचसी अस्पताल बागी में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहा महाराष्ट्र के यात्री दल का बस चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते बस बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटते हुए खाई में जाने से बाल बाल बची. बस में सभी लोग औसतन 50 साल के लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है.

ये भी पढ़ेंः कौडियाला में आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस का ब्रेक फ्रेल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

देवप्रयाग थाना के एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी ने बताया कि सभी लोग भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर महाराष्ट्र लौट रहे थे. तभी बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. घायलों को अस्पताल भर्ती किया गया है. जबकि, पुलिस घटना की जांच कर रही है. बता दें कि बीती रोज भी कौडियाला में आंध्र प्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस का ब्रेक फेल हो गया था. ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ से टकरा दिया. इस दौरान 5 तीर्थ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.