ETV Bharat / state

पौड़ी के थलीसैंण में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, पांच गंभीर घायल - Thalisain Community Health Center

थलीसैंण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र में बीते देर रात एक पिकअप वाहन (Thalisain pickup vehicle accident) हादसे का शिकार हो गया. हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताला में भर्ती किया गया है.

Thalisain pickup vehicle accident
पौड़ी के थलीसैंण में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:02 AM IST

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र में बीते देर रात के पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Thalisain pickup vehicle accident) हो गया. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि वाहन में वन विभाग के कर्मचारी और मजदूर सवार थे. घायलों को थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Thalisain Community Health Center) में भर्ती कराया गया है.

थलीसैंण थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थलीसैंण-रामनगर मोटर मार्ग (Thalisain Ramnagar Motor Road) पर गैस गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी पुलिस बल व फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह वाहन रात 10 बजे के करीब हरेला पर्व के दृष्टिगत वन विभाग नर्सरी थलीसैंण से पौधे लेकर जिवई जा रहा था, जो डाट पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पढ़ें-केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक युवक की मौत, तीन घायल

वाहन में वन विभाग के कर्मचारी व मजदूर सवार थे. जिन्हें 108 एंबुलेंस व वन विभाग के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण लाया गया. पुलिस के अनुसार हादसे में वन आरक्षी अरविंद कुमार (38 )बेजरो बीट निवासी कोटद्वार, चालक संदीप रावत (30) निवासी ग्राम कुंड बेजरो, हरेंद्र सिंह (28) निवासी ग्राम जिवई, देवेंद्र सिंह (32) निवासी तोलयो कुंड बेजरो तथा सतीश सिंह (30) निवासी जिवई घायल हो गए.

पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र में बीते देर रात के पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Thalisain pickup vehicle accident) हो गया. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि वाहन में वन विभाग के कर्मचारी और मजदूर सवार थे. घायलों को थलीसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Thalisain Community Health Center) में भर्ती कराया गया है.

थलीसैंण थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थलीसैंण-रामनगर मोटर मार्ग (Thalisain Ramnagar Motor Road) पर गैस गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र भंडारी पुलिस बल व फायर कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह वाहन रात 10 बजे के करीब हरेला पर्व के दृष्टिगत वन विभाग नर्सरी थलीसैंण से पौधे लेकर जिवई जा रहा था, जो डाट पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पढ़ें-केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, एक युवक की मौत, तीन घायल

वाहन में वन विभाग के कर्मचारी व मजदूर सवार थे. जिन्हें 108 एंबुलेंस व वन विभाग के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण लाया गया. पुलिस के अनुसार हादसे में वन आरक्षी अरविंद कुमार (38 )बेजरो बीट निवासी कोटद्वार, चालक संदीप रावत (30) निवासी ग्राम कुंड बेजरो, हरेंद्र सिंह (28) निवासी ग्राम जिवई, देवेंद्र सिंह (32) निवासी तोलयो कुंड बेजरो तथा सतीश सिंह (30) निवासी जिवई घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.