ETV Bharat / state

ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर लोग, निकाला कैंडल मार्च

दहेज उत्पीड़न के चलते नवविवाहिता की हत्या करने वाले आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर आज पौड़ी में कैंडल मार्च निकाला गया.

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:59 PM IST

people-took-candle-march-in-pauri-to-bring-justice-to-newly-married-jyoti
ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर लोग

पौड़ी: नवविवाहिता की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नगर में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी अभीतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बता दें कि बीते 17 अगस्त को नवविवाहिता ज्योति की हत्या कर दी गई थी. वहीं, ज्योति के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए 18 तारीख को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके विरोध में शुक्रवार शाम को नगर में कैंडल मार्च निकाला गया.

ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर लोग

पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: विधायक ने दर्ज कराया बयान, महिला का आरोप- मुंह बंद रखने के लिये ऑफर हुए 25 लाख

इस दौरान पीड़िता की परिजन सरीता देवी ने बताया कि 17 अगस्त को उनकी बेटी की दहेज लोभियों ने हत्या कर दी थी. जब सूचना पाकर वह लोग पौड़ी से देहरादून पहुंचे तब तक उनकी बेटी उसे अस्पताल ले जाया गया था. उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे और इस हत्या को आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम

वहीं, युवती के भाई सम्पूर्ण सिंह ने कहा है कि ससुराल पक्ष की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है कि उनके राजनीतिक संबंध है और कानून भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता. उन्होंने मांग की है कि उनकी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

पौड़ी: नवविवाहिता की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नगर में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी अपनी आवाज बुलंद की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भी अभीतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बता दें कि बीते 17 अगस्त को नवविवाहिता ज्योति की हत्या कर दी गई थी. वहीं, ज्योति के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए 18 तारीख को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसके विरोध में शुक्रवार शाम को नगर में कैंडल मार्च निकाला गया.

ज्योति को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर लोग

पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: विधायक ने दर्ज कराया बयान, महिला का आरोप- मुंह बंद रखने के लिये ऑफर हुए 25 लाख

इस दौरान पीड़िता की परिजन सरीता देवी ने बताया कि 17 अगस्त को उनकी बेटी की दहेज लोभियों ने हत्या कर दी थी. जब सूचना पाकर वह लोग पौड़ी से देहरादून पहुंचे तब तक उनकी बेटी उसे अस्पताल ले जाया गया था. उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे और इस हत्या को आत्महत्या करार देने की कोशिश की जा रही है.

पढ़ें- BJP MLA यौन शोषण मामला: पेचीदा हुआ केस, अब विधायक की पत्नी ने उठाया ये कदम

वहीं, युवती के भाई सम्पूर्ण सिंह ने कहा है कि ससुराल पक्ष की ओर से उन्हें धमकाया जा रहा है कि उनके राजनीतिक संबंध है और कानून भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता. उन्होंने मांग की है कि उनकी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.