ऋषिकेश: बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर तोता घाटी के निकट एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. घटना में ट्रक चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हेल्पर को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन ड्राइवर ट्रक के अंदर ही फंस गया, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस घटना में घायलों की शिनाख्त करने में जुट गई है.
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक: बता दें कि एसडीआरएफ को सुबह ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के समीप एक ट्रक पलटने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस,एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रहा था. जो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक पलटने की सूचना पर वह मदद के लिए पहुंचे हैं. हेल्पर को किसी तरह बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज गया.
ट्रक में फंसा रहा चालक: लेकिन ड्राइवर स्टेरिंग के बीच में फंसा हुआ था, जिसे निकालना मुश्किल हो रहा था. एसडीआरएफ ने अपने उपकरणों से किसी तरह ट्रक के स्टेरिंग और एंगल को काटा और बमुश्किल ट्रक में फंसे ड्राइवर को घायल अवस्था मे बाहर निकाला. एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने बताया कि ड्राइवर को भी उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटना कैसे हुई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हुई है.
पढ़ें-रामनगर में डंपर और बाइक की जबरदस्त टक्कर, मां और बेटे की मौत