श्रीनगर गढ़वालः कीर्तिनगर में बीडीसी बैठक आयोजित की गई. जिसमें बिजली, पानी, सड़क और जंगली जानवरों के आतंक के मुद्दे छाए रहे. इस दौरान ग्रामीण स्तर पर सरकारी विभागों में हो रही समस्या को लेकर जन प्रतिनिधियों ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बैठक में जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की.
बैठक में पंचायत सदस्यों ने आवारा छोड़े गए जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान का मुद्दा भी उठाया. क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप भंडारी ने कहा कि सारी फसल आवारा जानवर बर्बाद कर रहे हैं. जिससे लोगों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में जल्द से जल्द इन जानवरों के रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के शुरू हुआ आंदोलन, विधायक सतपाल महाराज पर उपेक्षा का आरोप
वहीं, हिसरियाखाल-पाटाखाल राजस्व क्षेत्र के गांवों में गुलदार के आतंक का मुद्दा भी उठाया गया. जिस पर वन क्षेत्राधिकारी ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया. वहीं, ज्येष्ठ प्रमुख विपिन कंडारी ने बैठक में रखे गए सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही अधिकारियों से बैठक में रखे गए सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने को कहा.