ETV Bharat / state

सड़क चौड़ीकरण के दौरान घरों में आई दरारें, लोगों का NH अधिकारियों पर फूटा गुस्सा - people demanding for financial compensation in srinagar

श्रीनगर में कुछ महीने पहले नगर के अंदर की सड़क का चौड़ीकरण का कार्य हुआ था. ऐसे में टीचर्स कॉलोनी के कई घरों की दीवारों में दरारें पड़ने से खतरा पैदा हो गया है. जिससे गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया.

srinagar news
एनएच खंड के अधिकारियों पर लोगों का फूटा गुस्सा.
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 4:46 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में टीचर्स कॉलोनी के कुछ लोगों ने लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोक निर्माण विभाग के लापरवाह रवैये से परेशान लोगों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा किए गए सड़क चौड़ीकरण के चलते उनके आवासीय भवनों में दरारें आ गई हैं. जिससे लोगों को खतरा पैदा हो गया है. गुसाए लोगों ने कार्यालय परिसर में भी आंदोलन शुरू कर दिया है.

एनएच खंड के अधिकारियों पर लोगों का फूटा गुस्सा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

श्रीनगर में कुछ महीने पहले नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य हुआ था. ऐसे में टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है कि इस कार्य के चलते उनके घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. साथ ही दीवार गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने मुआवजे की मांग की है. लोगों ने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर आरोप लगाया है. इसी के मद्देनजर कॉलोनी के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.

वहीं टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले वासुदेव कंडारी का कहना है कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी उनकी समस्या का निवारण नहीं हुआ. जिसके चलते उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ा रहा है. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का ताला खुलवाया. जबकि स्थानीय लोग कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठे रहे.

श्रीनगर: पौड़ी के श्रीनगर में टीचर्स कॉलोनी के कुछ लोगों ने लोक निर्माण विभाग के एनएच खंड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोक निर्माण विभाग के लापरवाह रवैये से परेशान लोगों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा किए गए सड़क चौड़ीकरण के चलते उनके आवासीय भवनों में दरारें आ गई हैं. जिससे लोगों को खतरा पैदा हो गया है. गुसाए लोगों ने कार्यालय परिसर में भी आंदोलन शुरू कर दिया है.

एनएच खंड के अधिकारियों पर लोगों का फूटा गुस्सा.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा

श्रीनगर में कुछ महीने पहले नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य हुआ था. ऐसे में टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले लोगों का कहना है कि इस कार्य के चलते उनके घरों की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं. साथ ही दीवार गिरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. लोगों ने मुआवजे की मांग की है. लोगों ने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर आरोप लगाया है. इसी के मद्देनजर कॉलोनी के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया.

वहीं टीचर्स कॉलोनी के रहने वाले वासुदेव कंडारी का कहना है कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी उनकी समस्या का निवारण नहीं हुआ. जिसके चलते उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ा रहा है. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिशासी अभियंता कार्यालय का ताला खुलवाया. जबकि स्थानीय लोग कार्यालय परिसर में ही धरने पर बैठे रहे.

Last Updated : Jul 24, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.