श्रीनगर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 'राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा' द्वारा आयोजित पेंशन प्रकाश यात्रा का शाखा इकाई श्रीनगर व कीर्तिनगर द्वारा संयुक्त स्वागत किया गया. इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने श्रीकोट में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की. साथ थी सीएम पुष्कर धामी के रिकार्ड जीत पर खुशी जाहिर की और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम उक्त मांग पर ठोस परैवी करेंगे.
इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने कहा कि पेंशन हर कर्मचारी का अधिकार है. पूरे देश में पेंशन का एक ही विधान होना चाहिए. एक ओर सरकार जन कल्याण योजनाओं में गरीबों को विभिन्न पेंशन देकर उनके वृद्धावस्था को सुरक्षित कर रही है. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों की पेंशन बंद कर उनका बुढ़ापा असुरक्षित किया जा रहा है. यह सामाजिक न्याय के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर वे अपने साथियों के साथ पूरे उत्तराखंड में जन जागरण करने निकले हैं.
पढे़ं- चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित, सीएम ने दिए निर्देश
मोर्चा के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि नई पेंशन कर्मचारियों के साथ छलावा है. इसके अन्तर्गत सेवा निवृत होने पर कर्मचारी को बहुत ही कम पेंशन प्राप्त हो रही है. कुमाऊं मंडल अध्यक्ष योगेश घिल्डियाल ने कहा कि पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन चल रहा है. तीन प्रदेशों में मोर्चे को सफलता मिल चुकी है और वहां पर पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी सरकार कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन को अवश्य लागू करेगी.