पौड़ी: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 5,11 और 16 अक्टूबर को 3 चरणों में सम्पन्न होंगे. जिसमें प्रत्येक चरण में 5 ब्लॉकों में मतदान होने हैं. प्रथम चरण के मतदान के लिए सभी निर्वाचन कर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी चुनाव कर्मियों को शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पौड़ी में तीन चरणों में पंचायत चुनावों के लिए मतदान किया जाना है. पहले चरण में पौड़ी, कोट, खिर्सू ,कल्जीखाल और पाबौ ब्लॉक में मतदान होना है.
ये भी पढ़े: 200 लोगों ने थामा BJP का दामन, प्रत्याशियों को जीताने के लिए कृषि मंत्री ने भी संभाला मोर्चा
साथ ही बताया कि दूसरे और तीसरे चरण में अन्य 5 ब्लॉकों में मतदान होगा. साथ ही बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए सभी निर्वाचन कार्मिकों को ट्रेनिंग दे दी गई है.