ETV Bharat / state

पौड़ी के नागरिकों और पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हजारों रुपयों से भरा बैग लौटाया

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:17 AM IST

पौड़ी के नागरिकों और पुलिस ने ईमानदारी का परिचय दिया है. कोटद्वार निवासी एक शख्स का बैग जिसमें नकदी और मोबाइल थे, खो गया था. लोगों को बैग मिला तो उन्होंने पुलिस को सौंपा. पुलिस ने बैग के स्वामी शिवम नेगी को ढूंढकर उन्हें उनका बैग सकुशल लौटा दिया.

Pauri police
पौड़ी समाचार

पौड़ी: जिले की मित्र पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पुलिस ने 10 हजार नकद और एक मोबाइल फोन को लौटाकर मित्र पुलिस के स्लोगन को एकबार फिर चरितार्थ किया है. पुलिस के जवान को ड्यूटी के दौरान एक बैग मिला. बैग में शादी का जरूरी सामान और नकदी रखी हुई थी. पुलिस ने संबंधित का पता कर उसकी धरोहर सकुशल उसे लौटाई है.

कोटद्वार के शिवम नेगी का बैग खो गया था: एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बीते शनिवार 10 दिसंबर को गुमखाल चेकपोस्ट पर किसी का बैग पड़ा हुआ था. लोगों ने देखा तो उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी को यह बैग थमा दिया. पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें रखे सामान और दस्तावेजों से उसकी पहचान कोटद्वार के मानपुर निवासी शिवम नेगी के रूप में हुई. बताया कि बैग में विवाह सम्बन्धी सामान, 10 हजार कैश व एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ है.

शिवम नेगी के बैग में थे 10 हजार रुपए: इस पर पुलिस ने बैग ऑनर से संपर्क किया. पता चला कि वह शिवम नेगी अपनी धर्मपत्नी के साथ एक विवाह समारोह में अपने ससुराल जयहरीखाल जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वे एक वाहन में बैठकर कोटद्वार से गुमखाल तक पहुंचे और जयहरीखाल के लिए दूसरा वाहन पकड़ा तो उसी समय उनका एक बैग वहीं पर छूट गया. शिवम नेगी ने बताया कि बैग में ससुराल में होने वाली शादी का सामान समेत 10 हजार रुपए कैश व उनका एक मोबाइल फोन रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें: शादी के बीच ऑटो चालक पहुंचा ज्वेलरी से भरा बैग लौटाने, कहा- इनाम नहीं बिटिया को दूंगा आशीर्वाद

बैग वापस मिलने पर खुश हैं शिवम नेगी: शिवम नेगी ने पुलिस को बताया कि बैग के खोने से वह लोग काफी परेशान हो गए थे. इस पर गुमखाल चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मी धनंजय पंत और होमगार्ड पिताम्बर द्वारा शिवम नेगी दंपति को सूचित किया गया. इसके बाद उनका बैग लौटाया गया. बैग वापस पाकर नेगी दंपति ने राहत की सांस ली. साथ ही उन्होंने मित्र पुलिस का आभार भी जताया.

पौड़ी: जिले की मित्र पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पुलिस ने 10 हजार नकद और एक मोबाइल फोन को लौटाकर मित्र पुलिस के स्लोगन को एकबार फिर चरितार्थ किया है. पुलिस के जवान को ड्यूटी के दौरान एक बैग मिला. बैग में शादी का जरूरी सामान और नकदी रखी हुई थी. पुलिस ने संबंधित का पता कर उसकी धरोहर सकुशल उसे लौटाई है.

कोटद्वार के शिवम नेगी का बैग खो गया था: एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि बीते शनिवार 10 दिसंबर को गुमखाल चेकपोस्ट पर किसी का बैग पड़ा हुआ था. लोगों ने देखा तो उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी को यह बैग थमा दिया. पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें रखे सामान और दस्तावेजों से उसकी पहचान कोटद्वार के मानपुर निवासी शिवम नेगी के रूप में हुई. बताया कि बैग में विवाह सम्बन्धी सामान, 10 हजार कैश व एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ है.

शिवम नेगी के बैग में थे 10 हजार रुपए: इस पर पुलिस ने बैग ऑनर से संपर्क किया. पता चला कि वह शिवम नेगी अपनी धर्मपत्नी के साथ एक विवाह समारोह में अपने ससुराल जयहरीखाल जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वे एक वाहन में बैठकर कोटद्वार से गुमखाल तक पहुंचे और जयहरीखाल के लिए दूसरा वाहन पकड़ा तो उसी समय उनका एक बैग वहीं पर छूट गया. शिवम नेगी ने बताया कि बैग में ससुराल में होने वाली शादी का सामान समेत 10 हजार रुपए कैश व उनका एक मोबाइल फोन रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें: शादी के बीच ऑटो चालक पहुंचा ज्वेलरी से भरा बैग लौटाने, कहा- इनाम नहीं बिटिया को दूंगा आशीर्वाद

बैग वापस मिलने पर खुश हैं शिवम नेगी: शिवम नेगी ने पुलिस को बताया कि बैग के खोने से वह लोग काफी परेशान हो गए थे. इस पर गुमखाल चेक पोस्ट में तैनात पुलिस कर्मी धनंजय पंत और होमगार्ड पिताम्बर द्वारा शिवम नेगी दंपति को सूचित किया गया. इसके बाद उनका बैग लौटाया गया. बैग वापस पाकर नेगी दंपति ने राहत की सांस ली. साथ ही उन्होंने मित्र पुलिस का आभार भी जताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.