पौड़ी: थाना क्षेत्र में पुलिस का सत्यापन अभियान (verification drive in Uttarakhand जारी है. पुलिस ने अभियान (Pauri Police Verification) के तहत 7 लोगों पर कार्रवाई की है, ये सभी लोग बाहरी मूल के हैं. पुलिस का कहना है कि सभी फड़-फेरी का काम करते हैं.
पौड़ी में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड में कार्यरत एवं निवास कर रहे लोगों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. जिसमें रेड़ी/ठेली लगाने वालों और किरायदारों का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है. पुलिस वेरिफिकेशन में संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं.
एसएसपी यशवंत सिंह चौहान (Pauri SSP Yashwant Singh Chauhan) ने बताया कि पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 7 लोग बिना सत्यापन के पाये गये. बताया कि ये लोग फड़-फेरी का काम करते हैं और पिछले एक महीने से घूम रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि कार्रवाई के तहत इन लोगों पर अर्थदंड लगाया गया है. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन कराये पर नहीं रह सकता है.
पढ़ें-देहरादून के इस आलीशान रिजॉर्ट में चल रही थी कैसीनो गैंबलिंग, संचालक समेत 25 जुआरी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक पुलिस ने 2700 किराएदारों, 3470 मजदूरों व 472 रेड़ी, ठेली वालों का सत्यापन किया गया है. उन्होंने सभी भवन स्वामियों से किराएदारों का सत्यापन करवाने व संदिग्धों की सूचना थाने में देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा.