पौड़ी: जिले में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए है. इसी के तहत पुलिस ने चेकिंग अभियान में एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार लंबे समय से लोग पौड़ी के पर्यटन स्थलों पर नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों की शिकायत कर रहे थे. इसको देखते हुए पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. नियमित चेकिंग अभियान के दौरान रांसी स्टेडियम के समीप क्यूकालेश्वर सड़क मार्ग पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया.
पढ़ें-'स्कैंडल' से फिर शर्मसार देवभूमि, पहले भी चर्चा में रहे नेता और अफसर
पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात एसआई केडी शर्मा ने युवक को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक से 35 ग्राम चरस बरामद की. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान ऋषभ जोशी निवासी कंडोलिया रोड पौड़ी के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.